सगाई के बाद सामने आया सानिया और सारा का नया वीडियो, नंनद को सलाह देती दिखी अर्जुन की मंगेतर
Saaniya Chandhok and Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक संग चर्चा में है. सारा तेंदुलकर और सानिया की बॉन्डिंग, वायरल वीडियो व परिवार की दिल छूने वाली सलाहें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. The post सगाई के बाद सामने आया सानिया और सारा का नया वीडियो, नंनद को सलाह देती दिखी अर्जुन की मंगेतर appeared first on Prabhat Khabar.

Sara Tendulkar and Saaniya Chandhok: क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के घर खुशियों का माहौल बना हुआ है. कुछ दिन पहले सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सगाई कर ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सानिया चंडोक से सगाई की है. हालांकि, तेंदुलकर और चंडोक परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो ने इस खबर को हवा दे दी है. इस कथित सगाई के बाद से ही सारा तेंदुलकर के सोशल मीडिया अकाउंट पर सानिया से जुड़े पुराने वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिससे फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
सारा तेंदुलकर और सानिया की बॉन्डिंग
जहां एक तरफ अर्जुन तेंदुलकर सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं, वहीं उनकी बहन सारा तेंदुलकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उनके 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सारा और सानिया की दोस्ती काफी गहरी है और दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. सानिया के साथ सारा के कई वीडियो उनके सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग साफ नजर आती है. एक तरह से, सानिया का तेंदुलकर परिवार का हिस्सा बनना तय माना जा रहा है. सारा के अकाउंट पर सानिया के साथ वाली तस्वीरें और वीडियो फैंस को यह यकीन दिला रही हैं कि सानिया जल्द ही तेंदुलकर परिवार की बहू बनने वाली हैं.
जन्मदिन पर सानिया की ‘भाभी’ वाली सलाह
पिछले साल 27 अक्टूबर को सारा तेंदुलकर के 27वें जन्मदिन से जुड़ा एक पुराना वीडियो फिर से सुर्खियों में है. इस वीडियो में सारा अपने करीबी लोगों से 27वें साल में कदम रखने से पहले कुछ सलाह मांगती नजर आ रही हैं. इस दौरान सानिया चंडोक भी अपनी होने वाली भाभी वाले अंदाज में उन्हें सलाह देती हैं. सानिया ने सारा को ‘कम तनाव लेने’ और ‘जीवन का पूरा आनंद लेने’ की सलाह दी. इस सलाह को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इसे सानिया के परिवार का हिस्सा बनने का एक और संकेत मान रहे हैं. इसी वीडियो में मां अंजलि तेंदुलकर, पिता सचिन तेंदुलकर और भाई अर्जुन तेंदुलकर भी सारा को सलाह देते नजर आते हैं.
अर्जुन की दिल छू लेने वाली सलाह
सारा के जन्मदिन वाले वीडियो में परिवार के बाकी सदस्यों की सलाह भी काफी चर्चा में है. मां अंजलि तेंदुलकर ने सारा को इमोशनल होकर बताया कि ‘कभी-कभी दुखी और तनाव में रहना भी सही होता है, क्योंकि आखिर में सबकुछ सही हो जाता है.’ वहीं, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी बेटी को उसकी सादगी और विनम्रता के लिए सराहना करते हुए कहा, ‘तुम जैसी हो वैसी ही बनी रहो- सरल, विनम्र और लोगों का सम्मान करने वाली.’ इन सबके बीच, भाई अर्जुन की सलाह ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. अर्जुन ने अपनी बहन को मजाक में कहा, ‘कुछ नहीं, 27 साल की उम्र की लड़की जैसा व्यवहार करो.’ यह सलाह फैंस को बेहद पसंद आई और यह भाई-बहन के बीच के प्यार और मस्ती को दर्शाता है. यह सभी वीडियो और तस्वीरें इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि तेंदुलकर परिवार में जश्न का माहौल बनने वाला है.
ये भी पढ़ें-
सरफराज खान का धमाकेदार शतक, इस टूर्नामेंट में सेंचुरी के बाद पेश की टीम इंडिया में वापसी की पेशकश
एशिया कप में नहीं खेलेगा पाकिस्तान! बांग्लादेश को मिल सकता है मौका
The post सगाई के बाद सामने आया सानिया और सारा का नया वीडियो, नंनद को सलाह देती दिखी अर्जुन की मंगेतर appeared first on Prabhat Khabar.