Aja Ekadashi Vrat Katha: आज अजा एकादशी पर जरूर सुनें ये व्रत कथा, समस्त पाप होंगे नष्ट
Aja Ekadashi Vrat Katha: अजा एकादशी का व्रत भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है. इस दिन उपवास, पूजा और विशेष रूप से अजा एकादशी की कथा का श्रवण करने से समस्त पाप नष्ट होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. The post Aja Ekadashi Vrat Katha: आज अजा एकादशी पर जरूर सुनें ये व्रत कथा, समस्त पाप होंगे नष्ट appeared first on Prabhat Khabar.

Aja Ekadashi Vrat Katha: भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी कहा जाता है, जिसे जया के नाम से भी जाना जाता है. इस वर्ष अजा एकादशी का व्रत आज 19 अगस्त, मंगलवार को रखा जा रहा है. अनेक धार्मिक ग्रंथों में इस व्रत का महत्व बताया गया है. इसके पूर्ण फल की प्राप्ति तभी होती है जब इसकी कथा सुनी जाए. स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने यह व्रत कथा युधिष्ठिर को सुनाई थी. आगे पढ़ें अजा एकादशी की व्रत कथा…
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, सतयुग में हरिश्चंद्र नामक एक महान, सत्यप्रिय और दयालु राजा थे. अपने धर्मनिष्ठ स्वभाव के कारण वे प्रसिद्ध थे, लेकिन समय के साथ उनके ऊपर विपरीत परिस्थितियां आ गईं और उन्हें अपना राज्य, संपत्ति और परिवार सब कुछ खोना पड़ा. हालात इतने कठिन हो गए कि उन्हें एक चांडाल के घर दास का जीवन व्यतीत करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Aja Ekadashi 2025: आज रखा जा रहा है अजा एकादशी का व्रत, जानें किस मुहूर्त में करें पूजा
इन कठिन परिस्थितियों में राजा हरिश्चंद्र अत्यंत दुखी और निराश हो गए. एक दिन गौतम ऋषि वहां से गुजरे और उन्होंने राजा की व्यथा सुनी. राजा ने ऋषि से कष्टों से मुक्ति पाने का उपाय पूछा. तब ऋषि ने उन्हें अजा एकादशी का व्रत करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस व्रत को विधिपूर्वक करने से जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और दुखों से मुक्ति मिलती है.
ऋषि के निर्देशों का पालन करते हुए राजा हरिश्चंद्र ने भक्ति भाव से उपवास रखा, भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की और रात्रि जागरण कर उनका ध्यान किया. व्रत के प्रभाव से उनके समस्त पाप नष्ट हो गए, उनके जीवन में खुशहाली लौट आई और उन्होंने अपना राज्य, परिवार और सम्मान पुनः प्राप्त किया. मृत्यु के पश्चात उन्हें बैकुंठ धाम की प्राप्ति हुई.
ये भी पढ़े: अजा एकादशी पर करें ये खास उपाय, जीवन से दूर होंगी सभी परेशानियां
The post Aja Ekadashi Vrat Katha: आज अजा एकादशी पर जरूर सुनें ये व्रत कथा, समस्त पाप होंगे नष्ट appeared first on Prabhat Khabar.