इलाज के अभाव में छह वर्षीय शिशु की हुई मौत

महानगर के एक सरकारी अस्पताल की ओपीडी में इलाज के लिए दो घंटे तक कतार में रहने के दौरान छह वर्षीय एक शिशु की मौत हो गयी. The post इलाज के अभाव में छह वर्षीय शिशु की हुई मौत appeared first on Prabhat Khabar.

Aug 19, 2025 - 07:00
 0
इलाज के अभाव में छह वर्षीय शिशु की हुई मौत

कोलकाता. महानगर के एक सरकारी अस्पताल की ओपीडी में इलाज के लिए दो घंटे तक कतार में रहने के दौरान छह वर्षीय एक शिशु की मौत हो गयी. मृतक के परिवार का दावा है कि अस्पताल पहुंचने के बाद भी समय पर इलाज न मिलने पर बच्चे की मौत हुई है. यह घटना डॉ बीसी राय पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक साइंसेज की है. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने सभी आरोपों से पल्ला झाड़ लिया है. सूत्रों के अनुसार, मृत शिशु का नाम शाकिब था. वह हावड़ा के बांकड़ा का रहनेवाला था. बच्चे को कई दिनों से तेज बुखार था. सोमवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसके माता-पिता उसे बीसी राय हॉस्पिटल ले गये. अभिभावक बच्चे को लेकर पहले इमरजेंसी विभाग में पहुंचे थे. आरोप है कि उसकी हालत गंभीर थी पर चिकित्सकों ने शिशु को बिना देखे ओपीडी में जाने को कहा. इसके बाद शाकिब का परिवार दो घंटे तक ओपीडी की लाइन में खड़ा रहा. इस बीच नन्हा शाकिब इलाज के इंतजार में मौत के आगोश में समा गया. पिता की शिकायत के पर अस्पताल प्रशासन सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहा है.

सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में शिशु के अभिभावकों को कतार में देखा गया है.

उधर, बीसी राय हॉस्पिटल के प्रिंसिपल प्रो दिलीप पाल ने कहा, बच्चे को बुखार था. फिर भी, उसे आपातकालीन कक्ष में भर्ती किये बिना ओपीडी में भेजना ठीक नहीं था. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post इलाज के अभाव में छह वर्षीय शिशु की हुई मौत appeared first on Prabhat Khabar.