Airtel का बड़ा धमाका! ₹17000 के Perplexity AI Pro के बाद Apple के इस सर्विस को दे रहा Free

Airtel लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आ रहा है. हाल ही में कंपनी ने ₹17,000 का AI सब्सक्रिप्शन फ्री दिया था और अब Airtel ने एक और तोहफा अपने यूजर्स को दे दिया है. इस बार कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Apple Music का सब्सक्रिप्शन फ्री कर दिया है. The post Airtel का बड़ा धमाका! ₹17000 के Perplexity AI Pro के बाद Apple के इस सर्विस को दे रहा Free appeared first on Prabhat Khabar.

Aug 19, 2025 - 10:00
 0
Airtel का बड़ा धमाका! ₹17000 के Perplexity AI Pro के बाद Apple के इस सर्विस को दे रहा Free

देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में से एक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने यूजर्स बेस को बढ़ाने के लिए कई सारे ऑफर्स पेश कर रही है. हाल ही में कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स को Perplexity AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया है. जिसकी कीमत 17000 रुपये है. ऐसे में एक बार फिर कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक और चीज फ्री कर दिया है. Airtel ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए Apple Music फ्री कर दिया है. हालांकि, फ्री में Apple Music का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को इसे क्लेम करना होगा. आइए, जानते हैं डिटेल्स में.

6 महीने तक Apple Music का सब्सक्रिप्शन फ्री

Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ प्रीपेड ग्राहकों ने Airtel Thanks App पर Apple Music सब्सक्रिप्शन का बैनर देखा है. जिस पर लिखा है कि, यूजर्स 6 महीने तक बिना अतिरिक्त पैसे दिए Apple Music का सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं. 6 महीने के बाद यूजर्स को इसके लिए हर महीने 119 रुपये देने होंगे. यानी कि बिना पैसे खर्च किये यूजर्स 6 महीने तक 714 रुपये के Apple Music सब्सक्रिप्शन का फायदा फ्री में उठा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसके बारे में एयरटेल की ओर से किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है.

पहले इन यूजर्स के लिए था फ्री

बता दें कि, एयरटेल ने Apple Music और Apple TV+ का फ्री एक्सेस पहले सिर्फ ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए पेश किया था. ऐसे में अगर कंपनी अब प्रीपेड यूजर्स के लिए ये सुविधा ले कर आती है, तो कंपनी के यूजर्स बेस में काफी बढ़ोत्तरी हो सकती है. यह विस्तार एयरटेल की व्यापक बंडलिंग रणनीति को दर्शाता है, जो रिचार्ज पैक के तहत प्रीमियम एंटरटेनमेंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म को एक साथ लाने का काम कर रही है.

पिछले साल, एयरटेल ने अपने यूजर्वस को Apple TV+ और Apple Music सब्सक्रिप्शन ऑफर करने के लिए Apple के साथ साझेदारी की घोषणा की थी. जिसे फरवरी 2025 में ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया था और अब यही सुविधाएं प्रीपेड यूजर्स तक के लिए भी लाई जा रही है. Apple के अलावा, एयरटेल ने 25 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म्स की सदस्यता के साथ नए रिचार्ज पैक भी पेश किए हैं. जिनमें Netflix, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV, Lionsgate Play और Hoichoi, SunNxt और Aha जैसे क्षेत्रीय प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं.

Airtel vs Jio vs Vi: भारत के बेस्ट 5G प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स, बजट में हिट, फायदे में फिट

Airtel यूजर्स की तो निकल पड़ी! ₹181 में कंपनी दे रही 22 से ज्यादा Free OTT, साथ में 15GB डेटा भी

The post Airtel का बड़ा धमाका! ₹17000 के Perplexity AI Pro के बाद Apple के इस सर्विस को दे रहा Free appeared first on Prabhat Khabar.