Optical Illusion: आंखे थक जाएंगी फिर भी ‘सूट’ के भीड़ में नहीं ढूंढ पाएंगे ‘बूट’, विश्वास न हो तो ट्राइ कर लें

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर हमें कई तरह के क्विज और पजल से जुड़ी फोटो देखने को मिलती हैं. इन तस्वीरों में कुछ शब्द और नंबर छिपे होते हैं, जिन्हें ढूंढना नामुमकिन सा होता है. आज हम भी आपके लिए ऐसा ही एक चैलेंज लेकर आए हैं. देखते हैं आप इसे सॉल्व कर पाते है या फिर हार मान जाते हैं. The post Optical Illusion: आंखे थक जाएंगी फिर भी ‘सूट’ के भीड़ में नहीं ढूंढ पाएंगे ‘बूट’, विश्वास न हो तो ट्राइ कर लें appeared first on Prabhat Khabar.

Aug 19, 2025 - 00:00
 0
Optical Illusion: आंखे थक जाएंगी फिर भी ‘सूट’ के भीड़ में नहीं ढूंढ पाएंगे ‘बूट’, विश्वास न हो तो ट्राइ कर लें

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आपको ऐसी कई तस्वीरें मिल जाएंगी, जो आंखों और दिमाग दोनों की अच्छी खासी कसरत करा देते हैं. ऐसी तस्वीरों को हम ऑप्टिकल इल्यूजन कहते हैं. रोजाना ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटोज वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखकर इंसान का दिमाग चकरा जाता है. कई बार तो इतनी कोशिश करने के बाद भी तस्वीर में छिपी चीज को ढूंढ़ना नामुमकिन हो जाता है. आज हम भी आपके लिए एक ऐसी ही मजेदार फोटो लाए हैं, जिसे सॉल्व करने में आपके भी पसीने छूट जाएंगे.

इस वायरल फोटो में आपको ऊपर से नीचे तक सिर्फ “सूट” लिखा हुआ नजर आ रहा होगा, लेकिन इसमें खेल ये है कि उसी के बीच कहीं न कहीं आराम से “बूट” भी छिपा हुआ है.

Optical Illusion Photo Boot
सूट की भीड़ में ढूंढिए बूट

Optical Illusion: 99% लोग नहीं ढूंढ पाए ‘बूट’

इस फोटो में ‘बूट’ को खोजना इतना आसान नहीं है, अच्छे-अच्छे तो हार मान गए अब देखना है आप ढूंढ पाते है या नहीं. ध्यान रहे, आपके पास सिर्फ 10 सेकेंड का टाइम है इसे पकड़ने के लिए. अगर आपने इतनी जल्दी इसे ढूंढ लिया, तो मान लीजिए किस्मत आपके साथ है. वैसे अगर 5 मिनट में भी ढूंढ निकाले तो भी आप जीत गए माने जाएंगे. लेकिन अगर ढूंढ नहीं पाए तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं, क्योंकि इसका जवाब यहीं पर मिलेगा. दरअसल, सूट की भीड़ में बूट आपकी आंखों के सामने ही है बस आप देख नहीं पा रहे हैं.

Optical Illusion: कहां छिपा है ‘बूट’?

पहली नजर में ये फोटो बड़ी आसान लगेगी, लेकिन इसमें छिपा हुआ ‘बूट’ खोजना इतना भी आसान नहीं है. इसे ढूंढने के लिए आपकी नजर भी तेज होनी चाहिए और दिमाग भी चलाना पड़ेगा. अगर खूब कोशिश करने के बाद भी बूट नजर ना आए, तो नीचे दी गई फोटो में उसका जवाब देख सकते हैं.

Optical Illusion Photo Answer Boot
आपको दिखा क्या बूट?

यह भी पढ़ें: Optical Illusion: बाज नजर वाले भी नहीं ढूंढ पाए जंगल की भीड़ में मंगल, आपमें दम है तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं

यह भी पढ़ें: Optical Illusion: माता की भीड़ में छिप कर बैठा है “मामा”, जीनियस हैं तो 10 सेकेंड में खोजकर दिखाएं

The post Optical Illusion: आंखे थक जाएंगी फिर भी ‘सूट’ के भीड़ में नहीं ढूंढ पाएंगे ‘बूट’, विश्वास न हो तो ट्राइ कर लें appeared first on Prabhat Khabar.