बीमारी से परेशान वृद्ध ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से लगायी छलांग, मौत
ईएम बाईपास इलाके में स्थित एक आलीशान अपार्टमेंट में इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर एक वृद्ध ने आत्महत्या कर ली. The post बीमारी से परेशान वृद्ध ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से लगायी छलांग, मौत appeared first on Prabhat Khabar.

संवाददाता, कोलकाता
ईएम बाईपास इलाके में स्थित एक आलीशान अपार्टमेंट में इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर एक वृद्ध ने आत्महत्या कर ली. घटना प्रगति मैदान थानाक्षेत्र में स्थित धापा के जेबीएस हाल्दार एवेन्यू में रविवार देर रात 11.15 बजे की है. मृतक का नाम राजेंद्र कुमार सिंघल (75) है.
खबर पाकर प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर राजेंद्र कुमार सिंघल को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को प्राथमिक जांच में मृतक के पोते ने बताया कि राजेंद्र अपनी पत्नी, बेटी और पोते के साथ बाईपास के पास उक्त अपार्टमेंट में रहते थे.
रविवार रात 11.15 बजे के करीब अचानक ऊपर से किसी भारी वस्तु के गिरने की आवाज सुनी. वह दौड़कर नीचे गये तो देखा कि घर की खिड़की का शीशा खुला था. उसे घर में अपने दादा दिखाई नहीं दिये. बाद में बुज़ुर्ग घर के नीचे लहूलुहान हालत में पड़े मिले. राजेंद्र कैंसर से पीड़ित थे. पिछले दो महीनों से मुंबई में उनका इलाज चल रहा था. वह गत एक अगस्त को कोलकाता लौटे थे. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि मानसिक अवसाद के कारण वृद्ध ने आत्महत्या की है. परिवार ने उनकी मौत के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजेंद्र कुमार सिंघल को लीवर कैंसर था. मुंबई में उनका इलाज चल रहा था. मुंबई से कोलकाता लौटने के बाद से वह काफी तनावग्रस्त थे.
रविवार रात करीब 11.15 बजे प्रगति मैदान थाने में एक फोन आया. फोन पर वृद्ध की आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गयी. वृद्ध ने सफेद टी-शर्ट और बरमूडा शॉर्ट्स पहना हुआ था. जब पुलिस वहां पहुंची, तो वृद्ध को अपार्टमेंट के द्वितीय ब्लॉक में एक किनारे खून से लथपथ पाया. वृद्ध को तुरंत एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को अभी तक पुलिस को इस घटना के पीछे किसी साजिश का पता नहीं चला है. हालांकि, इस मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बीमारी से परेशान वृद्ध ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से लगायी छलांग, मौत appeared first on Prabhat Khabar.