iPhone 17 सीरीज इस तारीख को हो सकती है लॉन्च, iPhone 16 से सस्ती होगी या महंगी? जानें यहां
iPhone 17 सीरीज को लेकर लोगों में बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. हर कोई एप्पल के इस नए फोन का इंतजार कर रहा है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर ये फोन कब लॉन्च होगा? भारत में इसकी कितनी कीमत होगी? क्या नए फीचर्स देखने को मिलेंगे? आइए इन सभी सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते है. The post iPhone 17 सीरीज इस तारीख को हो सकती है लॉन्च, iPhone 16 से सस्ती होगी या महंगी? जानें यहां appeared first on Prabhat Khabar.

iPhone 17 Series: अगले महीने यानी सितंबर 2025 को iPhone 17 सीरीज बाजार में उतरने वाली है. लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर आए दिन इस स्मार्टफोन से जुड़ी लीक की खबरें सामने आ रही हैं. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार डायनामिक आइलैंड का लुक बदलने वाला है. साथ ही iOS 26 के साथ नए इंटरैक्टिव फीचर्स और एकदम तगड़ा डिजाइन देखने को मिल सकता है.
iPhone 17 सीरीज में हमें इस बार चार मॉडल देखने को मिलेंगे- iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max. अब लोगों के मन में सवाल है कि ये फोन कब लॉन्च होगा, भारत में इसकी कीमत क्या होगी और क्या नए फीचर्स इस बार देखने को मिलेंगे. आइए जानने को कोशिश करते हैं.
कब लॉन्च होगा iPhone 17?
पिछले कुछ सालों से देखा गया है कि Apple हर साल सितंबर में ही अपना नया iPhone लॉन्च करता है. इस बार भी कयास लगाई जा रही कि iPhone 17 सीरीज सितंबर की शुरुआत में लॉन्च होगी. अगर पुराने लॉन्च डेट्स पर नजर डालें तो iPhone 16, 9 सितंबर को आया था, iPhone 15, 12 सितंबर को और iPhone 14, 7 सितंबर को लॉन्च हुआ था. मशहूर टेक जर्नलिस्ट मार्क गुरमन का कहना है कि इस बार लॉन्च 9 या 10 सितंबर को हो सकता है. वहीं, जर्मनी की एक टेलीकॉम कंपनी के इंटरनल नोट में भी 9 सितंबर की तारीख का जिक्र किया गया है.
भारत में कितनी होगी कीमत?
लीक हुई रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार iPhone 17 सीरीज में बेस स्टोरेज 128GB से बढ़ाकर सीधा 256GB कर दिया जा सकता है. मतलब आपको दोगुनी स्टोरेज मिलेगी, लेकिन इसके चलते कीमत भी करीब 4,400 रुपये तक बढ़ सकती है. ऐसे में भारत में स्टैंडर्ड iPhone 17 की कीमत लगभग 83,300 रुपये तक जा सकती है, जबकि iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये थी.
वहीं, नया iPhone 17 Air अमेरिका में करीब 900 डॉलर का हो सकता है, जिसका भारतीय दाम 90,000 से 1 लाख रुपये के बीच बैठ सकता है. ये फोन बेस मॉडल से महंगा होगा लेकिन Pro मॉडल से सस्ता रहेगा.
कैमरा होगा शानदार
iPhone 17 सीरीज में इस बार कैमरे को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. अब हर मॉडल में 24MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जबकि iPhone 16 में सिर्फ 12MP था. यानी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग पहले से ज्यादा क्लियर होंगी. iPhone 17 Air में पीछे सिर्फ एक 48MP का कैमरा दिया जा सकता है.
वहीं, नॉर्मल iPhone 17 में डुअल कैमरा सेटअप होगा. एक 48MP का मेन सेंसर और दूसरा 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस. Pro और Pro Max वर्जन में तो मजा ही अलग होगा, क्योंकि इनमें तीन कैमरे मिल सकते हैं. 48MP का मेन सेंसर, 48MP का अल्ट्रा-वाइड और 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस.
यह भी पढ़ें: एप्पल के लोगो में आधा कटा सेब ही क्यों होता है? सालों से iPhone चलाने वाले भी नहीं जानते इसके पीछे की वजह
यह भी पढ़ें: 2007 से अब तक कितने iPhones बेच चुका है Apple? Tim Cook ने खुद बताया आंकड़ा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप
The post iPhone 17 सीरीज इस तारीख को हो सकती है लॉन्च, iPhone 16 से सस्ती होगी या महंगी? जानें यहां appeared first on Prabhat Khabar.