आधा भारत नहीं जानता क्रिकेट की इस जोड़ी का रिकॉर्ड, जान जाएगा तो बनाना चाहेगा ऐसी ही साझेदारी
Sanath Jayasuriya and Muttiah Muralitharan Record: श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या और मुथैया मुरलीधरन ने 408 मैच साथ खेले, 4 वर्ल्ड कप खेले, लेकिन कभी भी एक साथ बल्लेबाजी नहीं की. The post आधा भारत नहीं जानता क्रिकेट की इस जोड़ी का रिकॉर्ड, जान जाएगा तो बनाना चाहेगा ऐसी ही साझेदारी appeared first on Prabhat Khabar.

Sanath Jayasuriya and Muttiah Muralitharan Record: क्रिकेट की दुनिया में अक्सर हम बल्लेबाजों की शानदार साझेदारियों की बात करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी जोड़ियों के बारे में सुना है जो एक ही टीम में दशकों तक साथ खेले, पर कभी भी एक साथ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला? श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या और मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज इस रिकॉर्ड ने सभी को चौंका दिया है.
जयसूर्या और मुरलीधरन का अनोखा रिकॉर्ड
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या और मुथैया मुरलीधरन के नाम एक अजीब लेकिन दिलचस्प रिकॉर्ड है. यह रिकॉर्ड है एक साथ टीम में होने के बाद भी साथ नहीं खेलने का. इन दोनों ने 408 अंतरराष्ट्रीय मैचों में साथ खेला, लेकिन कभी भी एक साथ क्रीज पर नहीं उतरे. टेस्ट क्रिकेट में भी यह जोड़ी सबसे आगे है, जहां इन्होंने 94 टेस्ट मैचों में टीम के लिए खेला.
Sanath Jayasuriya and Muttiah Muralitharan played together in 408 international matches for Sri Lanka. But they never batted together even once for Sri Lanka! https://t.co/NGAY47OUeM— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) August 11, 2025
दोनों खिलाड़ी चार वर्ल्ड कप साथ खेले
श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या और स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने एक साथ 1996 में पहली बार वर्ल्ड कप खेला.इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने इस साल वर्ल्ड कप अपने नाम भी किया. इसकों मिलाकर दोनों खि्लाड़ियों ने कुल चार वर्ल्ड कप साथ में खेले, जिसमें 1999, 2003 और 2007 का वर्ल्डकप शामिल है. जयसूर्या और मुरलीधरन ने इन चार वर्ल्ड कप में एक साथ कई मैच खेले लेकिन एक बार भी दोनों खिलाड़ियों को एक साथ मैदान पर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं प्राप्त हुआ.
ऐतिहासिक टेस्ट में भी नहीं साथ खेल पाए
2 अगस्त 1997 कोलंबो में खेला गया भारत और श्रीलंका के बीच एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच इस मैच में बने टेस्ट करियर के एक पारी में सबसे अधिक रन. क्रिकेट रिकॉर्ड बूक में शुमार इस मैच में जहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 537 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था. जिसके बाद श्रीलंका की टीम ने बैटिंग करते हुए 952 रन का विशाल स्कोर बनाते हुए पारी घोषित कर दी. इस पारी में सनथ जयसूर्या ने तिहरा शतक लगाया और कुल 340 रन की पारी खेली थी. जबकि मुथैया मुरलीधरन की बल्लेबाजी ही नहीं आई. यह भी एक ऐसा मौका था जहां दोनों खिलाड़ी शायद एक साथ आ सकते थे. लेकिन दोनों को एक साथ खेलने का कोई मौका ही नहीं मिला.
ये भी पढ़ें-
सगाई के बाद सामने आया सानिया और सारा का नया वीडियो, नंनद को सलाह देती दिखी अर्जुन की मंगेतर
सरफराज खान का धमाकेदार शतक, इस टूर्नामेंट में सेंचुरी के बाद पेश की टीम इंडिया में वापसी की पेशकश
The post आधा भारत नहीं जानता क्रिकेट की इस जोड़ी का रिकॉर्ड, जान जाएगा तो बनाना चाहेगा ऐसी ही साझेदारी appeared first on Prabhat Khabar.