हाट मालिक को बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक
इलाज के लिए नजदीकी पीएमसीएच ले जाया गया The post हाट मालिक को बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक appeared first on Prabhat Khabar.

काशनगर थाना क्षेत्र बिंटोली गांव की घटना, ग्रामीणों में दहशत का माहौल देर शाम बिजली गुल होते ही घटना को अंजाम देकर अपराधी हुआ फरार। प्रतिनिधि, महुआ बाजार सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र बिंटोली गांव निवासी स्वर्गीय दीनानाथ दुबे के 70 वर्षीय पुत्र जयंत कुमार दुबे के सर में अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार देर शाम करीब आठ बजे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अपराधी भागने में सफल रहे. हालांकि ग्रामीणों द्वारा जख्मी जयंत कुमार दुबे को आनन फानन में इलाज के लिए नजदीकी पीएमसीएच ले जाया गया. जहां के डॉक्टरों ने जख्मी की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. इधर बेखौफ अपराधियों द्वारा देर शाम बीच गांव घुसकर गोलीबारी के घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है. हालांकि घटना के दूसरे दिन भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है. ग्रामीणों का मानें तो घटना से कुछ ही देर पहले बिजली गुल हो गयी थी. जबकि गोलीबारी के कुछ ही देर में बिजली आ गयी. इस बाबत काशनगर थाना अध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया कि जख्मी को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है तथा घटना स्थल के आसपास मौजूद ग्रामीणों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. गोलीबारी के घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द हो गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हाट मालिक को बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक appeared first on Prabhat Khabar.