Bihar cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, बिहार में विकास के लिए लगे 55 एजेंडों पर मुहर
Bihar cabinet बिहार कैबिनेट में शुक्रवार को बिहार में, रोजगार सृजन सहित ढांचागत विकास के एजेंडों पर मुहर लगी. यह बैठक सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई. The post Bihar cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, बिहार में विकास के लिए लगे 55 एजेंडों पर मुहर appeared first on Prabhat Khabar.

Bihar cabinet बिहार कैबिनेट की शुक्रवार को हुई मीटिंग में कुल 55 एजेंडों पर मुहर लग गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्य के विकास, रोजगार सृजन सहित ढांचागत विकास के एजेंडों पर मुहर लगी. इस बात की जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से दी गई.
नीतीश कुमार की कैबिनेट में सीएम के प्रगति यात्रा के लिए 21 प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है. जिसके तहत 2 हजार 960 करोड़ी रुपए की राशि की स्वीकृति की गई है. इसके साथ ही पटना के दीघा घाट क्षेत्र में जेवियर यूनिवर्सिटी बनाने का भी प्रस्ताव पास हुआ है. इसके साथ ही बजट सत्र को लेकर सभी विभागों को तैयार रहने को कहा गया है.
पिछले कैबिनेट में 43 एजेंडे पर लगी थी मुहर
नीतीश कुमार के पिछले कैबिनेट की बैठक में 43 एजेंडों पर मुहर लगी थी, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली में संशोधन को लेकर लिया गया था. जिसमें सक्षमता परीक्षा को पहले तीन बार लेने का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर पांच बार कर दिया गया था. इसके साथ ही छठे केंद्रीय वेतनमान पर महंगाई भत्ते में 239 प्रतिशत से बढ़ाकर 246 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया था.
(खबर अपडेट हो रही है)
The post Bihar cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, बिहार में विकास के लिए लगे 55 एजेंडों पर मुहर appeared first on Prabhat Khabar.