Watch Video : महिला ने एयरपोर्ट खींच दी मौलाना की पगड़ी, कर डाला ऐसा काम, हर कोई हैरान
Watch Video : ईरान की राजधानी तेहरान में एक महिला ने मौलवी की पगड़ी खींच दी. इसके बाद उसने इसे हिजाब के रूप में लपेटा. जानें पूरा वकया क्या है? The post Watch Video : महिला ने एयरपोर्ट खींच दी मौलाना की पगड़ी, कर डाला ऐसा काम, हर कोई हैरान appeared first on Prabhat Khabar.

Watch Video : ईरान की राजधानी तेहरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यह वीडियो मेहराबाद एयरपोर्ट का बताया जा रहा है. इसमें एक महिला वहां पर बैठे मौलवी की पगड़ी खींचती नजर आ रही है. पगड़ी को बाद में वह हिजाब के रूप में लपेटती हुई दिख रही है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले उन दोनों के बीच बहस होती है. फिर महिला यह कदम उठाती है जिसे वहां मौजूद कोई शख्स कैमरे में कैद कर लेता है. कथित तौर पर महिला वहां पर बिना हिजाब के थी, जिसे लेकर मौलवी बार-बार उसे ताना मार रहा था. वीडियो को Masih Alinejad @AlinejadMasih नाम की यूजर ने एक्स पर शेयर किया है, जो ईरानी पत्रकार हैं. देखें वायरल वीडियो