‘कौन कहता है इंसान नहीं उड़ सकता?’ नाथन स्मिथ के सुपरमैन मोमेंट पर सचिन का मजेदार रिएक्शन, Video

Nathan Smith: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच में नाथन स्मिथ ने उड़ते हुए जबरदस्त कैच लिया. इस पर अब सचिन तेंदुलकर ने अपना रिएक्सशन देते हुए कहा कि कौन कहता है, कि उड़ना केवल पक्षी और प्लेन का काम है. Sachin Tendulkar reaction on Nathan Smith Catch The post ‘कौन कहता है इंसान नहीं उड़ सकता?’ नाथन स्मिथ के सुपरमैन मोमेंट पर सचिन का मजेदार रिएक्शन, Video appeared first on Prabhat Khabar.

Jan 10, 2025 - 09:30
 0
‘कौन कहता है इंसान नहीं उड़ सकता?’ नाथन स्मिथ के सुपरमैन मोमेंट पर सचिन का मजेदार रिएक्शन, Video

Nathan Smith: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. पहले महीश तीक्षणा ने साल की पहली हैट्रिक ली. उसके बाद नाथन स्मिथ ने ऐसा कैच लिया कि जिसने भी देखा उसने दातों तले उंगली दबा ली. बाउंड्री लाइन पर स्मिथ ने हवा में तकरीबन छह फुट लंबी छलांग लगाई. अब उनके हवा में उड़कर कैच दबोचने का वीडियो शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि केवल पक्षी और प्लेन ही उड़ सकते हैं.  

न्यूजीलैंड के हैमिल्टन मैदान पर श्रीलंकाई बल्लेबाजी के दौरान 29वां ओवर चल रहा था. विल ओरोर्रुके ने अपने ओवर की आखिरी गेंद शॉर्ट लेंथ की डाली, जिस पर ईशान मलिंगा ने लांग ऑफ की दिशा में शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्‍ले के ऊपरी किनारे पर लगकर थर्ड-मैन की दिशा में गई. न्यूजीलैंड के मैदान अमूमन छोटे होते हैं, ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री लाइन पार कर जाएगी, लेकिन वहां मौजूद स्मिथ ने दाएं हाथ की तरफ दौड़ते हुए हवा में छलांग लगाई और शानदार कैच लपका. स्मिथ ने लगभग 6 फीट लंबी छलांग लगाई और फिसलते हुए आगे चले गए. उनका यह कैच इतना शानदार रहा कि जिसने भी देखा वह हैरान रह गया. भारतीत दिग्गज भी स्मिथ के कैच पर हैरान रह गए और उनकी तुलना पक्षी और हवाई जहाज से कर दी.