Weather Forecast: उत्तर भारत में कोहरा-शीतलहर और सर्दी का ट्रिपल अटैक, बारिश-बर्फबारी बढ़ाएगी मुसीबत
Weather Forecast 10 January 2025: देश में मौसम का मिजाज बदल गया है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार-झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब-हरियाणा में शीतलहर के साथ कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने एक दो दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. The post Weather Forecast: उत्तर भारत में कोहरा-शीतलहर और सर्दी का ट्रिपल अटैक, बारिश-बर्फबारी बढ़ाएगी मुसीबत appeared first on Prabhat Khabar.

Weather Forecast 10 January 2025: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अधिकांश राज्य कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, राजस्थान में ठंड अपने चरम पर है. हालत यह है कि रात के साथ-साथ दिन में भीषण ठंड से लोग दो चार हो रहे हैं. उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में सुबह और शाम घना कोहरा छा रहा है. कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन पूरी तरह बेपटरी हो गया है. इधर पहाड़ों में फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिसके कारण मैदानी इलाकों में ठंड में और इजाफा होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 10, 11 और 12 जनवरी तक कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई है.
कश्मीर में बढ़ी ठंड, शून्य से 10.4 डिग्री नीचे पहुंचा पारा
पहाड़ों में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से कई जिग्री नीचे पहुंच गया है. पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में कई डिग्री की गिरावट आई है. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहने का अनुमान व्यक्त किया है. वहीं विभाग का अनुमान है कि शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में फिर शुरू होगी बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के शिमला समेत कई और इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है. शिमला मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक फिर बर्फबारी शुरू हो सकती है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार स बर्फबारी होने का अनुमान जताया है. मध्य प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क है. प्रदेश के ऊना में भीषण शीतलहर चल रही है. तापमान शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
झारखंड में कड़ाके की ठंड
झारखंड में इन दिनों ठंड का कहर चरम पर है. रांची समेत कई और जिलों में शीतलहर चल रही है. ठंड में काफी इजाफा हो गया है. गुमला, खूंटी, हजारीबाग समेत कई जिलों का न्यूनतम तापमान गिर गया है. शीतलहर के कारण कई इलाकों में सिरहन वाली सर्दी सता रही है. कई इलाकों में घना कोहरा भी छा रहा है. घने कोहरे के कारण गुरुवार को बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित रहा. कोहरे के अलावा झारखंड में शीतलहर भी चल रही है. लोहरदगा राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चतरा में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस, हजारीबाग में 3.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
बिहार में और गिरेगा पारा
बिहार में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिर गया है. ठंड के साथ घना कोहरा भी छा रहा है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीवान, भागलपुर, सीतामढ़ी, शिवहर समेत कई और जिलों में सिरहन वाली सर्दी सता रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक कमी हो सकती है.
राजस्थान में सर्दी जारी, कई इलाकों में बारिश का अनुमान
राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन में कई इलाकों में बारिश का अनुमान जाहिर किया है. गुरुवार को सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर का अनुमान है कि बीकानेर, जयपुर और भरतपुर में अभी कहीं-कहीं शीतलहर और शीत दिवस दर्ज होने की संभावना है. इसके अलावा एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 से 12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है.
The post Weather Forecast: उत्तर भारत में कोहरा-शीतलहर और सर्दी का ट्रिपल अटैक, बारिश-बर्फबारी बढ़ाएगी मुसीबत appeared first on Prabhat Khabar.