विदेशी पूंजी निकासी से शेयर बाजार में भारी भगदड़, 528 अंक गिरा सेंसेक्स
Stock Market: शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 20 शेयर गिरावट और 10 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी में 40 शेयर लाल निशान और 10 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. The post विदेशी पूंजी निकासी से शेयर बाजार में भारी भगदड़, 528 अंक गिरा सेंसेक्स appeared first on Prabhat Khabar.

Stock Market: विदेशी पूंजी निकासी से शेयर बाजार में भारी भगदड़ मची हुई है. गुरुवार 9 दिसंबर 2025 को कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 528.28 अंक या 0.68% गिरकर 77,620.21 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 77.75 अंक या 0.33% टूटकर 23,611.20 अंक पर पहुंच गया.
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों का असर
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखाई दिया. इसमें अमेरिकी बॉन्ड में बिकवाली से निवेशकों की सतर्क भावना को बढ़ावा मिला. यूएस 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड अप्रैल 2024 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा कम दर कटौती की उम्मीद का संकेत मिलता है. इसके अलावा, चीन से निराशाजनक मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने दबाव बढ़ा दिया, जो यह दर्शाता है कि हाल के प्रोत्साहन उपाय दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता बाजारों में से एक को फिर से जीवंत करने में विफल रहे हैं.”
टाटा स्टील और एसबीआई को अधिक नुकसान
शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 20 शेयर गिरावट और 10 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. इनमें टाटा स्टील का शेयर 2.07% के नुकसान के साथ 129.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, नेस्ले इंडिया का शेयर 1.87% की बढ़त के साथ 2260.55 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी में 40 शेयर लाल निशान और 10 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. इनमें भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 1.54% टूटकर 759.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. हालांकि, बजाज ऑटो का शेयर 1.42% उछलकर 8765.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: घरेलू महिलाएं भी हर महीने कमा सकती हैं 10000 रुपये, आपको बस करना होगा ये काम
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों का हाल
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुआ. यूरोपीय बाजार बुधवार को बढ़त के साथ और अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.12% बढ़त के साथ 76.25 पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक
The post विदेशी पूंजी निकासी से शेयर बाजार में भारी भगदड़, 528 अंक गिरा सेंसेक्स appeared first on Prabhat Khabar.