सोने ने लगाई जोरदार छलांग, अबकी बार 80,000 के पार; चांदी 93,000 पर अटकी
Gold Price: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘शेयर बाजार में जोखिम कम करने की धारणा और चीन से कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़े के बीच सोने में तेजी आई. पारंपरिक सुरक्षित निवेश परिसंपत्ति के रूप में सोने की मांग बढ़ी. चीन की उपभोक्ता मुद्रास्फीति शून्य हो गई है. The post सोने ने लगाई जोरदार छलांग, अबकी बार 80,000 के पार; चांदी 93,000 पर अटकी appeared first on Prabhat Khabar.

Gold Price: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत लगातार तीसरे सत्र में 300 रुपये बढ़कर 80,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. व्यापारियों ने कहा कि पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) की ओर से लगातार दूसरे महीने अपने भंडार में वृद्धि की खबर के बाद इस कीमती धातु में उछाल आई. बुधवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. गुरुवार को 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 300 रुपये बढ़कर 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम के पिछले बंद भाव से 500 रुपये बढ़कर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
निवेश बढ़ने से सोना हुआ मजबूत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘शेयर बाजार में जोखिम कम करने की धारणा और चीन से कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़े के बीच सोने में तेजी आई. पारंपरिक सुरक्षित निवेश परिसंपत्ति के रूप में सोने की मांग बढ़ी. चीन की उपभोक्ता मुद्रास्फीति शून्य हो गई है. इसमें लगातार चौथे महीने में गिरावट आई, जिससे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में वृद्धि को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.’’
एसआईपी से संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एसआईपी कैलकुलेटर और फॉर्मूला से संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोने की वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 118 रुपये की तेजी के साथ 77,865 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 118 रुपये यानी 0.15% की तेजी के साथ 77,865 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 11,431 लॉट का कारोबार हुआ.
इसे भी पढ़ें: 56 लाख में बिका 100 रुपये का ‘हज नोट’, जानें क्या है इसकी खासियत
वायदा कारोबार में चांदी की कीमत बढ़ी
कारोबारियों के दांव बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमतें 254 रुपये चढ़कर 91,192 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. एमसीएक्स में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध का भाव 254 रुपये यानी 0.28% चढ़कर 91,192 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें कुल 25,092 लॉट का कारोबार हुआ.
इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक
The post सोने ने लगाई जोरदार छलांग, अबकी बार 80,000 के पार; चांदी 93,000 पर अटकी appeared first on Prabhat Khabar.