इकबालपुर : बच्चों के झगड़े में उलझे बड़े भी, चापड़ से हमले में वृद्ध जख्मी

महानगर के पोर्ट इलाके में स्थित इकबालपुर थाना क्षेत्र के एमएम अली रोड में बच्चों के बीच खेलने को लेकर शुरू हुए झगड़े में बड़े भी शामिल हो गये, जिसके बाद इलाके में तनाव देखा गया. इस घटना में एक शख्स द्वारा चापड़ से हमले के दौरान एक वृद्ध जख्मी हो गया. The post इकबालपुर : बच्चों के झगड़े में उलझे बड़े भी, चापड़ से हमले में वृद्ध जख्मी appeared first on Prabhat Khabar.

Jun 14, 2024 - 02:00
 0
इकबालपुर : बच्चों के झगड़े में उलझे बड़े भी, चापड़ से हमले में वृद्ध जख्मी

कोलकाता.

महानगर के पोर्ट इलाके में स्थित इकबालपुर थाना क्षेत्र के एमएम अली रोड में बच्चों के बीच खेलने को लेकर शुरू हुए झगड़े में बड़े भी शामिल हो गये, जिसके बाद इलाके में तनाव देखा गया. इस घटना में एक शख्स द्वारा चापड़ से हमले के दौरान एक वृद्ध जख्मी हो गया. जख्मी शख्स का नाम मोहम्मद इसरायल (70) है. ृद्ध को स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इस घटना की शिकायत इकबालपुर थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस फरार हमलावर की तलाश में जुट गयी है. क्या है मामला : घटनास्थल पर पहुंची इकबालपुर थाने की पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि बुधवार रात को एमएम अली रोड पर कुछ बच्चे खेल रहे थे. खेलने के दौरान दो बच्चे आपस में झगड़ पड़े. देखते ही देखते बच्चों के झगड़े में दोनों तरफ की महिलाएं भी शामिल हो गयीं. इस दौरान उनके बीच हुई मापीट के बाद दोनों गुट की महिलाएं जब थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं, तभी दोबारा से दोनों ओर से लोग आपस में भिड़ गये. फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post इकबालपुर : बच्चों के झगड़े में उलझे बड़े भी, चापड़ से हमले में वृद्ध जख्मी appeared first on Prabhat Khabar.