हाइवा से टकराया टैंकर, चालक व खलासी घायल
दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के सिलांदा गांव के पास हादसा The post हाइवा से टकराया टैंकर, चालक व खलासी घायल appeared first on Prabhat Khabar.

दुमका नगर. दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के सिलांदा गांव के पास हाइवा और टैंकर की टक्कर हो गयी. हादसे में टैंकर का चालक और खलासी जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर जामा पुलिस की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल महेश यादव और प्रमोद यादव देवघर जिला अंतर्गत के जसीडीह थाना क्षेत्र के आंद्रेगादर गांव के रहनेवाले हैं. टैंकर चालक महेश ने बताया वह डीजल लोड टैंकर लेकर सिंघारसी जा रहे थे. सिलांदा गांव के पास सामने से आ रहे हाइवा का चक्का गड्ढे में जाने से चालक का संतुलन बिगड़ गया. चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से टैंकर से टकरा गया. जोरदार टक्कर से टैंकर के चालक और खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हाइवा से टकराया टैंकर, चालक व खलासी घायल appeared first on Prabhat Khabar.