सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस व शांति निवास हाई स्कूल फाइनल में पहुंची
जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप व अंतर स्कूल प्रतियोगिता शुरू The post सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस व शांति निवास हाई स्कूल फाइनल में पहुंची appeared first on Prabhat Khabar.

जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप व अंतर स्कूल प्रतियोगिता शुरू प्रतिनिधि, गढ़वा वन विभाग के सामुदायिक भवन में सोमवार को दो दिवसीय 14वीं जिलास्तरीय अंतर स्कूल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आगाज हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष सह गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ के संरक्षक अलख नाथ पांडेय, अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी, सचिव आनंद सिन्हा, उपाध्यक्ष नंदकुमार गुप्ता, सिस्टर रौशना आदि ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता के महिला वर्ग में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बालिका उच्च विद्यालय की टीम ने बीपीडीएवी को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की. वहीं शांति निवास हाई स्कूल ने एनटीसीए को हराकर फाइनल में प्रेवश किया. मौके पर एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि जिला टेबल टेनिस संघ बेहतर काम कर रहा है. टेबल टेनिस में एकाग्रता, ध्यान और त्वरित निर्णय लेने की आवश्यकता होती है, जो मानसिक तीक्ष्णता और सजगता को भी बढ़ाता है. अलखनाथ पांडेय ने कहा खिलाड़ी अनुशासन के साथ खेलें. वहीं मदन प्रसाद केसरी ने कहा कि खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस खेल को सिर्फ पहचान ही नहीं दिया है, बल्कि खेल के माध्यम से नये आयाम पर पहुंचाने का काम किया है. नंद कुमार गुप्ता ने कहा कि टेबल टेनिस एक ऐसा खेल है जो फिटनेस के लिए काफी अच्छा है. नंद कुमार गुप्ता ने कहा कि टेबल टेनिस एक ऐसा खेल है जो फिटनेस के लिए काफी अच्छा है. सिस्टर रोशना ने खिलाड़ियों से कहा कि उत्साह बनाये रखने से ही आप मंजिल को पा सकते हैं. 110 खिलाड़ियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन प्रतियोगिता में 110 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. दो दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण मंगलवार को होगा. कार्यक्रम का संचालन संघ के कोषाध्यक्ष कमलेश दुबे ने किया. इस मौके पर सह सचिव प्रिंस सोनी, आनंद सिन्हा संजय कुमार, आयुषी कुमारी पांडेय, नीतीश कुमार मेहता, उज्जवल, अंजलि, हर्षित, सचिन, मंयक सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस व शांति निवास हाई स्कूल फाइनल में पहुंची appeared first on Prabhat Khabar.