वज्रपात से बचाव को लेकर जागरूकता रथ रवाना
सोमवार को वज्रपात से बचाव को लेकर जागरूकता रथ रवाना किया गया. The post वज्रपात से बचाव को लेकर जागरूकता रथ रवाना appeared first on Prabhat Khabar.

मेदिनीनगर.सोमवार को वज्रपात से बचाव को लेकर जागरूकता रथ रवाना किया गया. पलामू डीसी समीरा एस ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया. उन्होंने बताया कि मेटिगेशन प्रोजेक्ट को लाइटिंग सेफ्टी के तहत यह अभियान जिले के चैनपुर, नौडीहा बाजार, छतरपुर व हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के चयनित पंचायतों में चलाया जायेगा. यह जागरूकता रथ चयनित पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को वज्रपात से बचाव के लिए जागरूक करेगी. लोगों के बीच परचा वितरण किया जायेगा. विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. डीसी ने बताया कि जानकारी के अभाव में कई लोग वज्रपात के शिकार हो जाते हैं. इस तरह की घटना पर रोक लगे, इसके लिए आम नागरिकों को आवश्यक जानकारी दिया जाना जरूरी है. इसी उद्देश्य को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.आम नागरिकों को वज्रपात के दौरान अपनाये जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जायेगी. प्रत्येक वर्ष वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों की जान चली जाती है. इस पर रोक लगे. इसके लिए सावधानी की जानकारी लोगों को होनी चाहिए.मौके पर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जयराम सिंह यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वज्रपात से बचाव को लेकर जागरूकता रथ रवाना appeared first on Prabhat Khabar.