महंगाई को लेकर सीएम की बैठक आज

महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार अपराह्न 4:30 बजे से राज्य सचिवालय नबान्न भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगी. The post महंगाई को लेकर सीएम की बैठक आज appeared first on Prabhat Khabar.

Jul 9, 2024 - 06:30
 0
महंगाई को लेकर सीएम की बैठक आज

कोलकाता. महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार अपराह्न 4:30 बजे से राज्य सचिवालय नबान्न भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगी. सीएम ने सोमवार को खुद यह जानकारी देते हुए इस बात को स्वीकार किया कि राज्य में सब्जियों की कीमत लगभग दोगुनी हो गयी है. कीमतों पर नियंत्रण के लिए मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक की जायेगी, जिसमें सभी जिलों के डीएम, एसपी भी वर्चुअली जुड़ेंगे. साथ ही राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में महंगाई को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post महंगाई को लेकर सीएम की बैठक आज appeared first on Prabhat Khabar.