डूरंड कप : क्वार्टर फाइनल में मोहन बगान व पंजाब एफसी की भिड़ंंत आज

जमशेदपुर. गत चैंपियन मोहन बागान सुपर जायंट और पंजाब एफसी के बीच शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डूरंड कप का क्वार्टर फाइनल मैच खेला जायेगा. The post डूरंड कप : क्वार्टर फाइनल में मोहन बगान व पंजाब एफसी की भिड़ंंत आज appeared first on Prabhat Khabar.

Aug 22, 2024 - 22:15
 0
डूरंड कप : क्वार्टर फाइनल में  मोहन बगान व पंजाब एफसी की भिड़ंंत आज

जमशेदपुर. गत चैंपियन मोहन बागान सुपर जायंट और पंजाब एफसी के बीच शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डूरंड कप का क्वार्टर फाइनल मैच खेला जायेगा. मैच की शुरुआत शाम 4 बजे होगाी. मोहन बागान ने ग्रुप ए में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि पंजाब ने सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के रूप में क्वालीफाई किया. दोनों टीमों ने अपने ग्रुप चरण को सात-सात अंकों के साथ समाप्त किया था. दोनों टीमों ने गुरुवार को मैच से पूर्व जमकर अभ्यास किया. मोहन बगान के खिलाड़ियों ने मुख्य कोच जोस मोलिना की देखरेख में कदमा स्थित फ्लैट लेट ग्राउंड में स्किल व फिटनेस ट्रेनिंग की. वहीं, पंजाब की टीम ने अपने नये हेड कोच पनागियोटिस दिलमपेरिस के नेतृत्व में टीएफए मैदान में अंतिम रणनीति तैयार की. इस मैच में लुका माजसेन, मुशागा बाकेंगा, फिलिप मृजलजक, एज़ेकिएल विडाल, निखिल प्रभु और टीएफए के पूर्व कैटेट विनीत राय पर सबों की निगाह होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post डूरंड कप : क्वार्टर फाइनल में मोहन बगान व पंजाब एफसी की भिड़ंंत आज appeared first on Prabhat Khabar.