Weather Forecast: झारखंड सहित इन राज्यों में आज होगी बारिश, दो नवंबर तक जानें मौसम का हाल
Weather Forecast: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी शुरू हो चुकी है, तो देश के कई राज्यों में बारिश का दौर अब भी जारी है. The post Weather Forecast: झारखंड सहित इन राज्यों में आज होगी बारिश, दो नवंबर तक जानें मौसम का हाल appeared first on Prabhat Khabar.

Weather Forecast: मौसम विभाग कें अनुसार झारखंड में आज कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दक्षिणी, मध्य और निकटवर्ती उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. उसके बाद आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
30 अक्टूबर को ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
31 अक्टूबर से 2 नवंबर के दौरान इन राज्यों में हल्की बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार 31 अक्टूबर से 2 नवंबर के दौरान केरल और माहे, लक्षद्वीप, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ एक-दो स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है.
1 से दो नवंबर के दौरान यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 1 और 2 नवम्बर को उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में तथा 1 नवंबर को तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को कई जगहों पर हल्की बर्फबारी हुई और मौसम विभाग ने दो दिनों तक बादल छाए रहने तथा घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज और श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर मिनीमर्ग जैसे कुछ इलाकों में सुबह-सुबह हल्की बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर के पहले सप्ताह तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
The post Weather Forecast: झारखंड सहित इन राज्यों में आज होगी बारिश, दो नवंबर तक जानें मौसम का हाल appeared first on Prabhat Khabar.