VIRAL: प्लेन के दरवाजे पर चचा ने रगड़कर मुंह में डाली खैनी, वायरल वीडियो पर लोग बोले- अब थूकोगे कहां

Man Chewing Tobacco Before Boarding Flight Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स हवाई जहाज के दरवाजे पर खैनी खाकर अंदर प्रवेश करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह से मजे ले रहे हैं. आप भी देखिए- The post VIRAL: प्लेन के दरवाजे पर चचा ने रगड़कर मुंह में डाली खैनी, वायरल वीडियो पर लोग बोले- अब थूकोगे कहां appeared first on Prabhat Khabar.

Aug 24, 2024 - 18:45
 0
VIRAL: प्लेन के दरवाजे पर चचा ने रगड़कर मुंह में डाली खैनी, वायरल वीडियो पर लोग बोले- अब थूकोगे कहां

VIRAL Video: सोशल मीडिया में कब – क्या वायरल हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता. हर दिन कई वीडियो पोस्ट किये जाते हैं और उनमें से जो वीडियो लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं, वो वायरल हो जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियाे तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हवाई जहाज के दरवाजे पर खैनी खाकर अंदर प्रवेश करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को जो देख रहा है, वह उसके मजे लिये बिना नहीं रह पा रहा है. आप भी इसे देखने के बाद हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.

प्लेन के दरवाजे पर बंदे ने मुंह में डाली खैनी

सोशल मीडिया पर जिस वायरल वीडियो की हम बात कर रहे हैं, वह रनवे के पास खड़े विमान का है. अधिकांश यात्री प्लेन पर सवार हो चुके हैं और कुछ धीरे-धीरे अंदर जा रहे हैं. इस दौरान एक अधेड़ उम्र का शख्स प्लेन के दरवाजे पर खड़े होकर खैनी रगड़ता नजर आता है. उसके पीछे से लोग प्लेन के अंदर जा रहे होते हैं. शख्स ने इस समय का सदुपयोग अपने लिए बहुत जरूरी काम के लिए किया. वीडियो में नजर आ रहा है कि वह शख्स खैनी रगड़ रहा है. जब वह पूरा इत्मीनान हो जाता है कि खैनी खाने लायक हो गई है, तब वह अपनी खुराक मुंह में डालकर विमान में प्रवेश करता है. अब आप समझ गए होंगे कि यह वीडियाे क्यों वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो यहां देखें