Unique Record: महज 7 रन पर ऑलआउट हो गई यह टीम, टी20 इंटरनेशनल में हुआ अजूबा

Unique Record: आईसीसी टी20 विश्व कप उप-क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर के ग्रुप सी मैच में आइवरी कोस्ट ने अब तक का सबसे छोटा टी20 इंटरनेशनल स्कोर बनाया. नाइजीरिया के खिलाफ यह टीम के वल 7 के स्कोर पर आउट हो गई. The post Unique Record: महज 7 रन पर ऑलआउट हो गई यह टीम, टी20 इंटरनेशनल में हुआ अजूबा appeared first on Prabhat Khabar.

Nov 25, 2024 - 20:45
 0
Unique Record: महज 7 रन पर ऑलआउट हो गई यह टीम, टी20 इंटरनेशनल में हुआ अजूबा

Unique Record: आईसीसी टी20 विश्व कप उप-क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर के ग्रुप सी मैच में नाइजीरिया के खिलाफ आइवरी कोस्ट की टीम महज 7 रन पर आउट हो गयी. यह टी20 इंटरनेशनल मैच का अब तक न्यूनतम स्कोर है. आइवरी कोस्ट को इस मैच में 264 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने प्लेयर ऑफ द मैच सेलिम सलाउ की 53 गेंदों में 112 रन की पारी के बाद सुलेमान रनसेवे (29 गेंदों में 50 रन) और इसाक ओक्पे (23 गेंदों में 65* रन) के अर्धशतकों की मदद से 4 विकेट पर 271 रन बनाए.

Unique Record: कोई भी बल्लेबाज नहीं छू पाया दहाई का आंकड़ा

272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की टीम एक आंधी के कारण महज 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. नाइजीरिया के बाएं हाथ के स्पिनर इसाक डानलाडी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रॉस्पर उसेनी ने 3-3 विकेट चटकाए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पीटर अहो ने 2 और सिल्वेस्टर ओक्पे ने एक विकेट लिया. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में ऑलआउट हो गई. सलामी बल्लेबाज ओउटारा मोहम्मद छह गेंदों में 4 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. बल्लेबाजों के स्कोर 4, 0, 1, 0, 0, 1, 0, 1, 0, 0* और 0 रहे.