Shravani Mela 2024 LIVE: श्रावणी मेले के चौथे दिन बाबा बासुकिनाथ मंदिर में 52,000 ने किया जलार्पण
Shravani Mela 2024 : देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम समेत झारखंड में कई शिवालय हैं, जहां सावन के महीने में कांवरियों की भीड़ उमड़ती है. हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है. श्रावणी मेले से जुड़ी जानकारी के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम के लाइव सेक्शन में बने रहें. The post Shravani Mela 2024 LIVE: श्रावणी मेले के चौथे दिन बाबा बासुकिनाथ मंदिर में 52,000 ने किया जलार्पण appeared first on Prabhat Khabar.

श्रावणी मेले के चौथे दिन बाबा बासुकिनाथ मंदिर में 52,000…
श्रावणी मेले के चौथे दिन बाबा बासुकिनाथ मंदिर में 52,000 ने किया जलार्पणबासुकिनाथ (दुमका), आदित्य पत्रलेख: श्रावणी मेले के चौथे दिन बाबा बासुकिनाथ मंदिर में कुल 52,000 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. 1950 ने शीघ्र दर्शनम और जलार्पण काउंटर से 1186 ने बाबा का जलाभिषेक किया.
Published on: 2024-07-25T19:26:59+05:30
देवघर के होटलों व फूड स्टॉलों पर खाद्य सामग्री की…
देवघर के होटलों व फूड स्टॉलों पर खाद्य सामग्री की हो रही है जांचदेवघर में कांवरियों को स्वच्छ भोजन मिले, इसे लेकर जिला प्रशासन सजग है.होटलों और फूड स्टालों पर खाद्य निरीक्षकों द्वारा खाद्य सामग्री का नियमित निरीक्षण और गुणवत्ता की जांच की जा रही है.
Published on: 2024-07-25T18:17:25+05:30
शिवमय हुआ देवघर, बह रही आस्था की बयारसावन में देवघर…
शिवमय हुआ देवघर, बह रही आस्था की बयारसावन में देवघर शिवमय है. हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है. कांवरियों का हुजूम बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करने के लिए उमड़ रहा है. आस्था की बयार बह रही है. देश के विभिन्न जिलों से कांवरिए देवघर पहुंच रहे हैं.
Published on: 2024-07-25T17:35:43+05:30
झारखंड का प्रवेश द्वार पहुंचने के साथ ही झूम उठा…
झारखंड का प्रवेश द्वार पहुंचने के साथ ही झूम उठा बंगाल से आए कांवड़ियों का जत्थाआशीष कुंदन, देवघर : कोलकाता कोनागर बम हुगली के कांवड़ियों का जत्था जैसे ही झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा पहुंचा सभी खुशी से झूम उठे. इन कांवड़ियों के पास फैशन वाले भोले बाबा की प्रतीमा भी है. जन्हें गोगल्स पहनाकर रखा गया है.
Published on: 2024-07-25T13:32:33+05:30
32 सूचना केंद्र के माध्यम से बिछड़े हुए श्रद्धालुओं मिलाया…
32 सूचना केंद्र के माध्यम से बिछड़े हुए श्रद्धालुओं मिलाया जा रहा है परिजनों सेराजकीय श्रावणी मेला, 2024 के सफल संचालन को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए देवघर में 32 सूचना केंद्र बनाये गये हैं. इन सभी सूचना केंद्रों में मोबाइल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, ताकि बिछड़े हुए श्रद्धालुओं से त्वरित संपर्क स्थापित करते हुए उनके परिजनों से मिलाया जा सके.
Published on: 2024-07-25T11:49:00+05:30
जमशेदपुर के कांवड़िये की करंट लगने से मौतदीपक चौधरी, कटोरिया…
जमशेदपुर के कांवड़िये की करंट लगने से मौतदीपक चौधरी, कटोरिया : बिहार के कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर कांवड़िया पथ पर कोल्हुआ गांव स्थित एक चाय नाश्ता की दुकान पर ठहरे कांवड़िया की करंट लगने से मौत हो गई. मृत कांवड़िया की पहचान जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी स्वर्गीय राम रोहितास आजीवाल के 55 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार आजीवाल के रूप में हुई है.
Published on: 2024-07-25T11:10:07+05:30
देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पर कावंड़ियों उमड़ी भारी भीड़संजीत…
देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पर कावंड़ियों उमड़ी भारी भीड़संजीत मंडल, देवघर : देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम पर गुरुवार को भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. विभिन्न जगहों से आए कावंड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे हैं.
Published on: 2024-07-25T11:09:06+05:30
जमशेदपुर के कांवड़िये की करंट लगने से मौतदीपक चौधरी, कटोरिया…
जमशेदपुर के कांवड़िये की करंट लगने से मौतदीपक चौधरी, कटोरिया : बिहार के कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर कांवड़िया पथ पर कोल्हुआ गांव स्थित एक चाय नाश्ता की दुकान पर ठहरे कांवड़िया की करंट लगने से मौत हो गई. मृत कांवड़िया की पहचान जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी स्वर्गीय राम रोहितास आजीवाल के 55 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार आजीवाल के रूप में हुई है.
Published on: 2024-07-25T11:01:23+05:30
The post Shravani Mela 2024 LIVE: श्रावणी मेले के चौथे दिन बाबा बासुकिनाथ मंदिर में 52,000 ने किया जलार्पण appeared first on Prabhat Khabar.