Saran News : दूसरे चरण में नामांकन के लिए आवेदन बंद, कल जारी होगी मेधासूची
Saran News : स्नातक सत्र 2025-29 में दूसरे चरण के नामांकन हेतु अप्लाइ की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अप्लाइ के लिए 10 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित थी. The post Saran News : दूसरे चरण में नामांकन के लिए आवेदन बंद, कल जारी होगी मेधासूची appeared first on Prabhat Khabar.

स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए हुआ है आवेदनसभी आवेदनों के वेरिफिकेशन में जुटा छात्र कल्याण विभागनोट-फोटो नंबर 10 सीएचपी 1 है, कैप्शन होगा- जेपीयू का प्रशासनिक भवन
प्रतिनिधि, छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 में दूसरे चरण के नामांकन हेतु अप्लाइ की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अप्लाइ के लिए 10 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित थी. जिन छात्र-छात्राओं ने दूसरे चरण में अप्लाइ किया है. उनके आवेदनों का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया गया है. 12 अगस्त तक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर मेधा सूची जारी करने की बात कही गयी है. छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण की प्रक्रिया नामांकन प्रक्रिया पूरी होने को बाद जो सीट बच गयी थी. उसकी लिस्ट वेबसाइट पर विषयवार जारी की गयी थी. जिस पर नामांकन के लिए छात्रों से नये सिरे से आवेदन मांगा गया था. वहीं जिन छात्रों ने पूर्व में अप्लाइ किया था और उनका नाम पहली, दूसरी व तीसरी मेधा सूची में नहीं आ सका था. उन्हें फिर से फॉर्म री सबमिट करने का अवसर दिया गया था. री सबमिट के अंतर्गत पूर्व से अप्लाइ करने वाले छात्रों ने महाविद्यालय तथा विषय बदलकर आवेदन दिया. डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि नामांकन के लिए करीब तीन हजार नये आवेदन प्राप्त हुए हैं. जबकि पूर्व से आवेदन करने वाले करीब छह हजार छात्र-छात्राओं ने फॉर्म को री सबमिट किया है. सभी आवेदनों की स्क्रूटनी के उपरांत मेधा अंक तथा आरक्षण रोस्टर के अनुसार नामांकन की लिस्ट जारी की जायेगी. 20 अगस्त के पूर्व नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है.
गत वर्ष से अधिक हुआ अप्लाइ व नामांकन
गत वर्ष स्नातक के अंतर्गत करीब 28 हजार छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया था. जबकि विश्वविद्यालय में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में छपरा, सीवान व गोपालगंज के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में करीब 40 हजार सीट उपलब्ध है. हालांकि इस वर्ष नामांकन के लिए आवेदन भी अधिक आया है और नामांकन की संख्या भी बढ़ी है. गत वर्ष जहां महज 35 हजार छात्र-छात्राओं ने अप्लाइ किया था. वहीं इस वर्ष कुल उपलब्ध सीट पर नामांकन के लिए 44 हजार आवेदन विश्वविद्यालय को मिले. जिसमें से 21325 छात्र-छात्राओं ने पहले चरण में नामांकन लिया. दूसरे चरण में भी नामांकन के लिए तीन हजार नये आवेदन आये हैं. वहीं पूर्व से अप्लाइ करने वाले छह हजार छात्र-छात्राओं ने फार्म री सबमिट किया है. ऐसे में दूसरे चरण में भी करीब 10 हजार नामांकन होने की उम्मीद जतायी जा रही है.स्नातक के इन विषयों में होना है दाखिला
स्नातक सत्र 2025-29 के अंतर्गत दूसरे चरण में फिजिक्स, कॉमर्स, गणित, बॉटनी, केमेस्ट्री, जूलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, फिलॉसफी, अर्थशास्त्र, इतिहास, साइकोलॉजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, सोशियोलॉजी, संगीत और गृहविज्ञान में राजेंद्र कॉलेज, नंदलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर, जगदम कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी साइंस कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, एचआर कॉलेज, अमनौर, पीएन कॉलेज परसा, पीआर कॉलेज, सोनपुर, पीएन सिंह डिग्री कॉलेज, लोक महाविद्यालय, हाफिजपुर, विश्वेश्वर दयाल कॉलेज आदि में नामांकन होना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Saran News : दूसरे चरण में नामांकन के लिए आवेदन बंद, कल जारी होगी मेधासूची appeared first on Prabhat Khabar.