PM Modi in Doda: जम्मू-कश्मीर की इन 8 सीटों को साधेंगे पीएम मोदी, रैली को लेकर सुरक्षा चौकस
PM Modi in Doda: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोडा से विधानसभा की आठ सीटों को साधने का प्रयास करेंगे. 42 वर्षों में किसी प्रधानमंत्री का डोडा का यह पहला दौरा है. The post PM Modi in Doda: जम्मू-कश्मीर की इन 8 सीटों को साधेंगे पीएम मोदी, रैली को लेकर सुरक्षा चौकस appeared first on Prabhat Khabar.

PM Modi in Doda: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के लिए जम्मू-कश्मीर के डोडा के दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री और यहां के बीजेपी के चुनाव प्रभारी जी किशन रेड्डी ने कहा कि पिछले 42 वर्षों में किसी प्रधानमंत्री का डोडा का यह पहला दौरा होगा. डोडा में किसी प्रधानमंत्री का आखिरी दौरा 1982 में हुआ था. बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. चुनाव आयोग द्वारा 31 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद यह मोदी की पहली रैली है. तीन जिलों डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले की 8 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 18 सितंबर को वोटिंग होगी. उसी दिन दक्षिण कश्मीर की कम से कम 16 सीटों पर भी मतदान होगा. पार्टी ने डोडा से गजय सिंह राणा और डोडा पश्चिम सीट से शक्ति राज परिहार को चुनावी मैदान में उतारा है.
पीएम मोदी की रैली को लेकर पूरा स्टेडियम परिसर सील
जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर पूरा स्टेडियम परिसर सील कर दिया गया है. आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. रैली स्थल की ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. आसपास के मकानों की छतों पर भी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए सुरक्षा इंतजाम पुख्ता नजर आ रहा है. जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
इन 8 सीटों को साधेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोडा से पूरे चिनाब वैली के आठ विधानसभा सीट को साधेंगे. ये सीटें हैं- डोडा, डोडा पश्चिम, भद्रवाह, किश्तवाड़, इंद्रवल, पाडर-नागसेनी, रामबन व बनिहाल. 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री ने किश्तवाड़ में रैली की थी जिसके बाद डोडा के लोगों ने इच्छा व्यक्त की थी कि प्रधानमंत्री उनके इलाके में भी आएं. मोदी की रैली से केंद्र शासित प्रदेश में बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान को और बल मिलेगा.
Read Also : J&K Election: मां सम्मान योजना के तहत 18000 रुपये, पुनर्वास योजना, बीजेपी संकल्प पत्र की बड़ी बातें
पिछली बार बनी थी पीडीपी-बीजेपी की सरकार
इस बार बीजेपी जम्मू संभाग की सभी 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 2014 के चुनाव में उसे 25 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद पीडीपी के साथ 2015 में गठबंधन की सरकार बनी थी, लेकिन जून 2018 में बीजेपी के समर्थन वापस ले लेने से सरकार गिर गई थी.
The post PM Modi in Doda: जम्मू-कश्मीर की इन 8 सीटों को साधेंगे पीएम मोदी, रैली को लेकर सुरक्षा चौकस appeared first on Prabhat Khabar.