Paris Olympics 2024: आज भारत का पहला दिन, इन खेलों में हिस्सा लेंगे एथलीट्स

Paris Olympics 2024 में आज भारत का पहला दिन है. ओलंपिक खेलों का उद्घाटन 26 जुलाई से हो रहा है. मगर भारत के लिए ओलंपिक 25 जुलाई से ही शुरू हो रहा है. The post Paris Olympics 2024: आज भारत का पहला दिन, इन खेलों में हिस्सा लेंगे एथलीट्स appeared first on Prabhat Khabar.

Jul 25, 2024 - 13:00
 0
Paris Olympics 2024: आज भारत का पहला दिन, इन खेलों में हिस्सा लेंगे एथलीट्स

Paris Olympics 2024 में आज भारत का पहला दिन है. ओलंपिक खेलों का उद्घाटन 26 जुलाई से हो रहा है. मगर भारत के लिए ओलंपिक 25 जुलाई से ही शुरू हो रहा है. इस बार खेले जा रहे ओलंपिक में भारत के तरफ से 117 एथलीट भाग ले रहे हैं. जिसमें भारत अपनी शुरुआत तीरंदाजी के साथ करेगा. मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत को अब तक तीरंदाजी में एक भी पदक नहीं मिला है. इस बार सभी कयास लगा रहे हैं कि भारत को इस बार तीरंदाजी में पहला पदक मिल जाएगा. तो आइए जानते हैं कि पहले दिन भारत का शेड्यूल कैसा रहेगा.

Paris Olympics 2024: पहले दिन तीरंदाजी में भारत का शेड्यूल

महिला: दोपहर में 1 बजे से वूमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होगा. महिलाओं में दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और भजन कौर हिस्सा ले रही हैं.
पुरुष: फिर शाम को 5:45 बजे मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होगा. पुरुषों में बी. धीरज, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव हिस्सा ले रहे हैं.

Paris Olympics 2024: यहां फ्री में देख सकते हैं सभी मुकाबले

पेरिस ओलंपिक 2024 के सभी मुकाबले आप भारत में वायकॉम 18 के स्पोर्ट्स 18 और डीडी स्पोर्ट्स 1.0 के जरिए टीवी पर लाइव देख सकते हैं. वहीं आप फोन में पेरिस ओलंपिक को जिओसिनेमा में लाइव देख सकते हैं. आपको इसका कोई भी शुल्क देना नहीं पड़ेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत तीरंदाजी की सभी 5 स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा. इन 5 स्पर्धाओं में भारत के कुल 6 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें 3 पुरुष और 3 महिलाएं होंगी.

Paris Olympics 2024: भारत तोड़ सकता है टोक्यो ओलंपिक का रिकॉर्ड

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि पेरिस से पहले साल 2020 में ये ओलंपिक का आयोजन टोक्यो में कराया गया था. जिसमे भारत के एथलीटों ने सात पदक अपने नाम किया था. जिसमें एक स्वर्ण दो रजत और चार कांस्य पदक था. ये सात पदक भारत का रिकॉर्ड पदक था. सबबही कयास लगा रहे हैं कि भारत इस बार इस रिकॉर्ड पदक के आंकड़े को पार करेगा.

The post Paris Olympics 2024: आज भारत का पहला दिन, इन खेलों में हिस्सा लेंगे एथलीट्स appeared first on Prabhat Khabar.