Palamu News: उत्पाद सिपाही की दौड़ में 2 अभ्यर्थियों की हुई मौत, 22 लोग हुए बेहोश
पलामू मे उत्पाद सिपाही की दौड़ के दौरान लगतार अभ्यर्थी बेहोश हो रहे हैं. दौड़ में लड़कों को एक घंटे में 10 किलोमीटर दौड़ना है वहीं लड़कियों को 40 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना है. The post Palamu News: उत्पाद सिपाही की दौड़ में 2 अभ्यर्थियों की हुई मौत, 22 लोग हुए बेहोश appeared first on Prabhat Khabar.

Palamu News : पलामू जिले के मेदिनीनगर चिंयांकी हवाई अड्डा परिसर में उत्पाद विभाग के सिपाही पद पर बहाली के लिए अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच एवं दौड़ की प्रक्रिया चल रही है. अभ्यर्थियों के शारीरिक जांच के बाद दौड़ कराया जा रहा है.इस दौरान कई अभ्यर्थी बेहोश होकर गिर रहे हैं. जिसके बाद मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए उन्हें भर्ती कराया जा रहा.
27 अगस्त से लगातार बेहोश हो रहे हैं अभ्यर्थी
उत्पाद सिपाही की दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों के बेहोश होने का मामला 27 अगस्त से शुरू हुआ है जो प्रतिदिन जारी है.अभी तक 82 अभ्यर्थी को बेहोशी की हालत में एमएमसीएच में भर्ती कराया गया.शुक्रवार को दोपहर 12.40 बजे तक 22 अभ्यर्थी दौड़ने के क्रम में बेहोश होकर गिर पड़े.एंबुलेंस के द्वारा उन्हें एमएमसीएच लाया गया.चार अभ्यर्थियों की हालत गंभीर होने पर रिम्स रेफर कर दिया गया.जबकि गुरुवार को निजी अस्पताल में भर्ती एक अभ्यर्थी दीपक कुमार को रेफर किया हुआ.इधर शुक्रवार को दो अभ्यर्थियों की मौत हो गई.इसमें एमएमसीएच में इलाजरत गोड्डा के प्रदीप कुमार एवं निजी अस्पताल में इलाजरत अभ्यर्थी अरुण कुमार की मौत हो गई.इससे पूर्व गुरुवार की शाम में बिहार के गया निवासी अभ्यर्थी अमरेश कुमार की मौत हो गई थी.
अस्पताल में रहा अफरा तफरी का माहौल
सिपाही बहाली के दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों के बेहोश होने के कारण अस्पताल में काफी भीड़ हो गई थी और अफरा तफरी का माहौल बन गया था. कई अभ्यर्थी इलाज के दौरान दर्द से कराह रहे थे,तो कई छटपटा रहे थे.इस वजह से उनका इलाज करने में स्वास्थ्य कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा. चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी दौड़ने की वजह से अभ्यर्थी बेहोश हो रहे हैं.एक घंटा में 10 किमी दौड़ना है.
लड़के और लड़कियों को कितने किमी दौड़ना है ?
गोड्डा से आए अभ्यर्थी पांडु मुर्मू ने बताया कि गर्मी में दौड़ने में काफी परेशानी हो रही है. महिला अभ्यर्थी को 5 किमी व पुरुष को 10 किमी दौड़ना है. जानकारी के मुताबिक महिला अभ्यर्थी को 40 मिनट में पांच किमी का दौड़ना है.जबकि पुरुष अभ्यर्थी को एक घंटे में 10 किमी का दौड़ना है.
अस्पताल में भर्ती अभ्यर्थी
बहाली में शामिल पैनल के द्वारा बताया गया कि राहुल कुमार,संजय सिंह,बबलू कुमार, राहुल कुमार राय, धीरज सिंह,राकेश कईबरता,आफताब आलम,अजय कुमार यादव,घनश्याम कुमार वर्मा,रवि राज, उज्जवल कुमार गुप्ता,अनुराग मिश्रा, सुभाष कुमार,प्रवीण कुमार यादव,लीलम मुर्मू,नीतीश कुमार यादव,दिनेश कुमार दास,विकास कुमार, अर्जुन कुमार महथा, रणजीत राम व संजीव कुमार शर्मा सहित अन्य दौड़ने के क्रम में बेहोश होकर गिर पड़े थे.उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन दो अभ्यर्थी को रिम्स रेफर किया गया है.
The post Palamu News: उत्पाद सिपाही की दौड़ में 2 अभ्यर्थियों की हुई मौत, 22 लोग हुए बेहोश appeared first on Prabhat Khabar.