Pakistan Video : एक बिहारी पाकिस्तान पर भारी, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है

Pakistan Video : पाकिस्तान की सिंध प्रांत की असेंबली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बिहार शब्द पर संग्राम होता नजर आ रहा है. The post Pakistan Video : एक बिहारी पाकिस्तान पर भारी, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है appeared first on Prabhat Khabar.

Dec 19, 2024 - 10:30
 0
Pakistan Video : एक बिहारी पाकिस्तान पर भारी, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है

Pakistan Video : पाकिस्तान की सिंध प्रांत की असेंबली में ‘बिहारी’ शब्द की गूंज सुनाई दी. इस शब्द को लेकर संग्राम छिड़ गया. इसका वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि एक शख्स असेंबली में दहाड़ रहा है. यह शख्स सिंध प्रांत के विधानसभा सदस्य सैयद एजाज उल हक है. वे कहते नजर आ रहे हैं, ‘बिहारी वो लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तान बनाने में अहम भूमिका निभाई. नारा लगाया था… बंट के रहेगा हिंदुस्तान, बनकर रहेगा पाकिस्तान…ये वो बिहारी हैं, पाकिस्तान उन बिहारियों की वजह से वजूद में आया है.”