Look Back 2024: ‘बदो-बदी’ से लेकर ‘चिन टपाक डम-डम’ तक, ये रहे 2024 के सबसे मजेदार मीम्स
Look Back 2024: इस साल के कुछ प्रमुख मीम्स जैसे 'चिन टपाक डम डम' और 'बदो-बदी' को लोग खूब शेयर करते रहे और वीडियो भी बनाये. सोशल मीडिया पर लोगों ने इन मीम्स को जमकर एंजॉय किया और अब साल के खत्म होने पर इन ट्रेंडिंग मीम्स को एक बार फिर से याद किया जा सकता है. The post Look Back 2024: ‘बदो-बदी’ से लेकर ‘चिन टपाक डम-डम’ तक, ये रहे 2024 के सबसे मजेदार मीम्स appeared first on Prabhat Khabar.

Look Back 2024: साल 2024 में सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आयी और कई ऐसे मीम्स रहे जो आम बातचीत का हिस्सा बन गए. इन मीम्स ने यूजर्स को हंसी-खुशी का मौका दिया और वे बार-बार वायरल होते रहे. इस साल के कुछ प्रमुख मीम्स जैसे ‘चिन टपाक डम डम’ और ‘बदो-बदी’ को लोग खूब शेयर करते रहे और वीडियो भी बनाये. सोशल मीडिया पर लोगों ने इन मीम्स को जमकर एंजॉय किया और अब साल के खत्म होने पर इन ट्रेंडिंग मीम्स को एक बार फिर से याद किया जा सकता है. 2024 के कुछ मजेदार वायरल मीम्स, जैसे ‘अहा टमाटर बड़े मजेदार’ ने भी यूजर्स के बीच खूब सुर्खियां बटोरीं.
‘बदो बदी’ सॉन्ग हुआ जमकर वायरल
साल 2024 में ‘आए हाय ओए होय, बदो बदी बदो बदी’ गाना सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंड करता रहा. यह गाना खासकर रील्स, फेसबुक स्टोरी और यूट्यूब रील्स पर वायरल हुआ. जहां यूजर्स ने इस ट्यून के साथ कई मजेदार रील्स बनायी. इस गाने में दिख रहे शख्स चाहत फतेह अली खान हैं, जो एक 59 वर्षीय पाकिस्तानी सिंगर हैं. उनका यह गाना पूरे साल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा.