Kolkata Doctor Murder Case: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत 4 को CBI ने किया गिरफ्तार
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने 15 दिनों की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. इस मामले में सीबीआई ने अन्य तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. The post Kolkata Doctor Murder Case: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत 4 को CBI ने किया गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.

Kolkata Doctor Murder Case, विकास गुप्ता : आर जी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले में अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को CBI ने सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. अन्य दिनों की तरह सीबीआई की टीम सोमवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में लगातार 15वें दिन उससे पूछताछ कर रही थी. पूछताछ की प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही संदीप घोष को कड़ी सुरक्षा के बाद सीजीओ कॉम्प्लेक्स से सीबीआई की टीम उसे निजाम पैलेस में स्थित एंटी क्रप्शन यूनिट में ले गई. जिसके बाद अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले में आरोपी पाये जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. संदीप घोष को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. इसके बाद उसे मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया जायेगा. वहीं इस मामले में बिप्लब सिंगहा, सुमन हाजारा और अफसर अली को भी गिरफ्तार किया है.
संदीप की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही खुशी से उछल पड़े जूनियर डॉक्टर
इधर, आरजी कर की घटना में लालबाजार अभियान में गये जूनियर डॉक्टरों को संदीप घोष की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही वे खुशी से झूम उठे. जूनियर चिकित्सकों ने कहा कि जो काम राज्य सरकार की एसआइटी की टीम नहीं कर सकी, सीबीआई ने इस मामले की जांच में वह कर दिखाया. सिर्फ संदीप ही नहीं, इस अस्पताल में वित्तीय अनियमितता में और जो लोग जुड़े हैं, उन लोगों को भी इसी तरह से गिरफ्तार करना होगा. तभी अस्पताल में कामकाज सामान्य तरीके से चलना संभव हो सकेगा.
The post Kolkata Doctor Murder Case: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत 4 को CBI ने किया गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.