Jharkhand Train Accident Live : चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चल रहा है 15 लोगों का इलाज
सरायकेला के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा हादसा हुआ है. हावड़ा से मुंबई में जाने वाली ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 15-20 लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. ट्रेन हादसे से जुड़ी पल-पल के अपडेट के लिए बने रहे PrabhatKhabar.com के साथ... The post Jharkhand Train Accident Live : चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चल रहा है 15 लोगों का इलाज appeared first on Prabhat Khabar.

चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चल रहा है 15 लोगों का…
चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चल रहा है 15 लोगों का इलाजचक्रधरपुर रेल मंडल हादसे में कई लोग घायल हैं. इनमें से गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया है. जिन्हें हल्की चोट लगी है वे फिलहाल चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में इलाजरत हैं. रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहे मरीजों की संख्या 15 है. इसकी सूची जारी कर दी गयी है.
Published on: 2024-07-30T12:07:37+05:30
सरायकेला के एसपी बोले- बचाव कार्य पूरा होने के कगार…
सरायकेला के एसपी बोले- बचाव कार्य पूरा होने के कगार परचक्रधपुर रेल मंडल में हुए हादसे पर सरायकेला के एसपी ने जानकारी दी है कि बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है और हम आगे की प्रक्रिया की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रेन पटरी से उतर गयी है. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी. सभी घायलों को बचा लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लगभग 300 पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं. वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में लगी है.
Published on: 2024-07-30T12:00:00+05:30
प्रत्यक्षदर्शी बोले- हादसे के बाद मच गयी चीख पुकारचक्रधरपुर में…
प्रत्यक्षदर्शी बोले- हादसे के बाद मच गयी चीख पुकारचक्रधरपुर में हुए रेल हादसे पर एक प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रभात खबर को बताया कि जब ट्रेन हादसा हुआ तो इसके बाद जोरदार धमाका. यात्रियों में चीख पुकार मच गयी थी. जिससे सुनने के बाद हमलोग घर से बाहर निकले और यात्रियों को किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकाला. उन्होंने आगे कहा कि ट्रेन में सवार सभी यात्री डरे हुए थे. उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें और क्या नहीं.
Published on: 2024-07-30T11:39:35+05:30
रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी- दो की हालत गंभीररेलवे अधिकारी…
रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी- दो की हालत गंभीररेलवे अधिकारी ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अब तक 16 कोच पटरी से उतरी हैं. इसमें एच1, एच2 और ए 1, ए 2 एसी बोगी हैं. बाकी 5 स्लीपर कोच हैं. ट्रेन में सवार यात्रियों को 7 से 8 बसों में शिफ्ट किया गया है. तो वहीं चक्रधपुर में एक रैक तैयार हो रही है जो कि आगे की यात्रा करेगी. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 5 को हल्की चोटें लगी हैं, जिसका इलाज चल रहा है.
Published on: 2024-07-30T11:19:54+05:30
चक्रधरपुर रेल हादसा में तीन लोगों की मौतचक्रधरपुर रेल हादसा…
चक्रधरपुर रेल हादसा में तीन लोगों की मौतचक्रधरपुर रेल हादसा में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. खबर है कि हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गयी है. जिला प्रशासन और रेलवे की तरफ से बचाव कार्य जारी है. जबकि यातायात सुचारू रूप से परिचालन के लिए प्रयास जारी है.
Published on: 2024-07-30T10:54:44+05:30
कल्पना सोरेन ने जताया दुखकल्पना सोरेन ने चक्रधरपुर रेल हादसे…
कल्पना सोरेन ने जताया दुखकल्पना सोरेन ने चक्रधरपुर रेल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि मुंबई हावड़ा मेल के आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने दुखद खबर मिली. मैं सभी के सुरक्षा और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं. उन्होंने आगे लिखा कि सरायकेला ज़िला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी हेतु हेल्पलाइन चालू की गई है.
Published on: 2024-07-30T10:34:16+05:30
सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला डीसी को दिया ये निर्देशचक्रधरपुर…
सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला डीसी को दिया ये निर्देशचक्रधरपुर रेल मंडल में हुए हादसे के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला डीसी को घायलों का समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन तक हर ज़रूरत की चीजें उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना देने का निर्देश दिया. जिसके जवाब में उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि मदद के लिए राहत बचाव कार्य एवं हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. वहीं, सरायकेला जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम से सहयोग हेतु लगातार संपर्क में है.
Published on: 2024-07-30T10:27:57+05:30
सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला डीसी को दिया ये निर्देशचक्रधरपुर…
सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला डीसी को दिया ये निर्देशचक्रधरपुर रेल मंडल में हुए हादसे के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला डीसी को घायलों का समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन तक हर ज़रूरत की चीजें उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना देने का निर्देश दिया. जिसके जवाब में उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि मदद के लिए राहत बचाव कार्य एवं हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. वहीं, सरायकेला जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम से सहयोग हेतु लगातार संपर्क में है.
Published on: 2024-07-30T10:18:26+05:30
चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्तझारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल…
चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्तझारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा-बंबू स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर से राहतकर्मियों कि टीम रवाना हो गई. जानकारी के मुताबिक 18 बोगी पटरी से उतरी. राज खरसावां और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच हुई इस घटना में तकरीबन 15 से 20 लोगों के घायल होने की खबर है. जबकि 2 लोगों की मौत सूचना है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि हो गयी है. दोनों मृतक का शव बोगी नंबर बी-4 से मिला है. वहीं, 2 लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
Published on: 2024-07-30T10:04:05+05:30
कई ट्रेनें रद्दचक्रधपुर रेल मंडल में ट्रेन हादसे के बाद…
कई ट्रेनें रद्दचक्रधपुर रेल मंडल में ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जिसमें ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा कांटाबाजी एक्सप्रेस, 08015-18019 खड़गपुर से धनबाद एक्सप्रेस, 12021-12022 हावड़ा बारबेल एक्सप्रेस, 18190 एर्नाकुलम से टाटा एक्सप्रेस शामिल हैं. वहीं, बिलासपुर से टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में और 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. 80% से अधिक यात्रियों को बस और अन्य ट्रेनों से पास के स्टेशनों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.
Published on: 2024-07-30T09:52:08+05:30
हेल्पलाइन नंबर जारीसरायकेला जिला प्रशासन और रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर…
हेल्पलाइन नंबर जारीसरायकेला जिला प्रशासन और रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. इससे संबंधित राहत और बचाव कार्य के की जानकारी के लिए 6204800965, 8789080490 नंबरों पर संपर्क करने को कहा गया है. वहीं, रेलवे ने इससे संबंधित जानकारी के लिए 73523 और 0657-2290324, 06587- 238072 नंबर पर संपर्क करने को कहा है.
Published on: 2024-07-30T09:40:12+05:30
चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्तझारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल…
चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्तझारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा-बंबू स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर से राहतकर्मियों कि टीम रवाना हो गई. जानकारी के मुताबिक 18 बोगी पटरी से उतरी. राज खरसावां और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच हुई इस घटना में तकरीबन 15 से 20 लोगों के घायल होने की खबर है. जबकि 2 लोगों की मौत सूचना है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि हो गयी है. दोनों मृतक का शव बोगी नंबर बी-4 से मिला है. वहीं, 2 लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
Published on: 2024-07-30T09:37:45+05:30
The post Jharkhand Train Accident Live : चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चल रहा है 15 लोगों का इलाज appeared first on Prabhat Khabar.