Jharkhand Train Accident Live : चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द
सरायकेला के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा हादसा हुआ है. हावड़ा से मुंबई में जाने वाली ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 15-20 लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. ट्रेन हादसे से जुड़ी पल-पल के अपडेट के लिए बने रहे PrabhatKhabar.com के साथ... The post Jharkhand Train Accident Live : चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द appeared first on Prabhat Khabar.

कई ट्रेनें रद्दचक्रधपुर रेल मंडल में ट्रेन हादसे के बाद…
कई ट्रेनें रद्दचक्रधपुर रेल मंडल में ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जिसमें ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा कांटाबाजी एक्सप्रेस, 08015-18019 खड़गपुर से धनबाद एक्सप्रेस, 12021-12022 हावड़ा बारबेल एक्सप्रेस, 18190 एर्नाकुलम से टाटा एक्सप्रेस शामिल हैं. वहीं, बिलासपुर से टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में और 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. 80% से अधिक यात्रियों को बस और अन्य ट्रेनों से पास के स्टेशनों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.
Published on: 2024-07-30T09:52:08+05:30
हेल्पलाइन नंबर जारीसरायकेला जिला प्रशासन और रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर…
हेल्पलाइन नंबर जारीसरायकेला जिला प्रशासन और रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. इससे संबंधित राहत और बचाव कार्य के की जानकारी के लिए 6204800965, 8789080490 नंबरों पर संपर्क करने को कहा गया है. वहीं, रेलवे ने इससे संबंधित जानकारी के लिए 73523 और 0657-2290324, 06587- 238072 नंबर पर संपर्क करने को कहा है.
Published on: 2024-07-30T09:40:12+05:30
चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्तझारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल…
चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्तझारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा-बंबू स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर से राहतकर्मियों कि टीम रवाना हो गई. जानकारी के मुताबिक 14 बोगी पटरी से उतरी. राज खरसावां और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच हुई इस घटना में तकरीबन 15 से 20 लोगों के घायल होने की खबर है. जबकि 2 लोगों की मौत सूचना है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि हो गयी है. दोनों मृतक का शव बोगी नंबर बी-4 से मिला है. वहीं, 2 लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
Published on: 2024-07-30T09:37:45+05:30
The post Jharkhand Train Accident Live : चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द appeared first on Prabhat Khabar.