IPL 2025 Auction: पहले दिन का हिसाब-किताब, पंत ने तोड़ा रिकॉर्ड, 61 खिलाड़ी बिके, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया. वह आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. The post IPL 2025 Auction: पहले दिन का हिसाब-किताब, पंत ने तोड़ा रिकॉर्ड, 61 खिलाड़ी बिके, देखें पूरी लिस्ट appeared first on Prabhat Khabar.

Nov 24, 2024 - 23:45
 0
IPL 2025 Auction: पहले दिन का हिसाब-किताब, पंत ने तोड़ा रिकॉर्ड, 61 खिलाड़ी बिके, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद श्रेयस अय्यर का नाम आता है. कोलकाता नाइट राइडर्स को इस साल आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े. पंत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर बोली लगी. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 20 करोड़ 75 लाख रूपये पर ‘राइट टू मैच’ का इस्तेमाल किया लेकिन लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रुपये की लगाई तो दिल्ली की टीम पीछे हट गई.

IPL 2025 Auction: वेंकटेश का फिर केकेआर ने अपनाया

केकेआर का हिस्सा रहे वेंकटेश अय्यर को उसी टीम ने 23 करोड़ 75 लाख रुपये में फिर खरीदा. केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में उनके लिये होड़ लगी थी. वहीं, श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच श्रेयस को लेकर काफी समय तक होड़ रही लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी. श्रेयस ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन बाद में पंत ने श्रेयस का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्टार्क को 11 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.