Dhanbad News : युवकों ने दुकानदारों को पीटा, ग्राहक का सिर फोड़ा

Dhanbad News : पुटकी के ओझा मार्केट में बुधवार को एक दर्जन से अधिक मनबढु युवकों ने एक ग्राहक समेत आधा दर्जन दुकानदारों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की. The post Dhanbad News : युवकों ने दुकानदारों को पीटा, ग्राहक का सिर फोड़ा appeared first on Prabhat Khabar.

Nov 7, 2024 - 09:00
 0
Dhanbad News : युवकों ने दुकानदारों को पीटा, ग्राहक का सिर फोड़ा

Dhanbad News : बैंक ऑफ इंडिया पुटकी ब्रांच के बगल स्थित ओझा मार्केट में बुधवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एक दर्जन से अधिक मनबढु युवकों ने एक ग्राहक समेत आधा दर्जन दुकानदारों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की और छिनतई कर फरार हो गये. घटना में सियालगुदरी के उमेश सिंह चौधरी के 23 वर्षीय पुत्र रोहित सिंह चौधरी (ग्राहक) का सिर फट गया. परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए धनबाद के किसी अस्पताल में ले गये. युवकों ने रोहित के अलावा दुकानदारों में केक दुकानदार, सुनील तिवारी, स्टूडियो संचालक हितेन कुमार पोपट उर्फ राजू पोपट, राशन दुकानदार सत्यनारायण तुलस्यान, अमित कुमार आदि के साथ भी मारपीट की. मामले में राजू पोपट ने पुटकी थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. सभी हमलावर प्रेम नगर पुटकी के रहने वाले हैं. वहीं भाग रहे प्रेम नगर के रंजीत कुमार भुइयां को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. हमलावर पिकअप वैन से आये थे और उसी वाहन से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुटकी चेंबर अध्यक्ष हीरालाल शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष शाहरुख़ खान, महासचिव मुर्तजा अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि विकास चौधरी सहित दर्जनों लोगों ने थाना पहुंच कर कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Dhanbad News : युवकों ने दुकानदारों को पीटा, ग्राहक का सिर फोड़ा appeared first on Prabhat Khabar.