Darbhanga News:मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर रिकार्ड 31 हजार आवेदन
Darbhanga News:लनामिवि की ओर से पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन प्राप्त हुआ है. डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव के अनुसार शुल्क सहित करीब 31 हजार ऑनलाइन आवेदन कल देर रात तक मिला. The post Darbhanga News:मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर रिकार्ड 31 हजार आवेदन appeared first on Prabhat Khabar.

Darbhanga News:दरभंगा. लनामिवि की ओर से पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन प्राप्त हुआ है. डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव के अनुसार शुल्क सहित करीब 31 हजार ऑनलाइन आवेदन कल देर रात तक मिला. 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 21 सितंबर तक आवेदन लिया जायेगा. आवेदन के लिए करीब 38 हजार 500 छात्रों ने पंजीयन करा रखा है. बताया जाता है कि पीजी में नामांकन के लिए इतना अधिक आवेदन पहले कभी नहीं किया गया था. पिछले सत्र में विश्वविद्यालय को 28 हजार 968 आवेदन मिला था. आवेदन की प्रक्रिया आठ सितंबर से शुरु हुई. महज 11 दिनों में 31 हजार छात्र- छात्राओं ने आवेदन कर लिया है. इसके अनुसार औसतन एक दिन में 2818 छात्रों ने शुल्क सहित आवेदन किया है. विलंब शुल्क के साथ आवेदन के लिएअब दो दिन ही शेष है. यही औसत रहा तो 8454 आवेदन और प्राप्त होने की संभावना जताई जा रही है.
24 विषयों में 14460 सीटों पर नामांकन के लिए लिया जा रहा आवेदन
लनामिवि के 21 पीजी विभाग सहित दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिला के 12 पीजी अध्ययन वाले काॅलेजों के 24 विषयों में 14460 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है. जारी शेड्यूल के अनुसार औपबंधिक सूची का प्रकाशन 23 सितंबर को होगा. आवेदन में त्रुटि सुधार 24 एवं 25 सितंबर तक होगा. कंबाइंड मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 27 सितंबर, प्रथम चयन सूची दो अक्तूबर को, प्रथम चयन सूची से नामांकन चार से 15 अक्तूबर तक तथा वर्गारंभ 17 अक्तूबर से होगा. इसके बाद विषयवार रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए क्रमशः द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चयन सूची जारी की जायेगी.विषय- स्वीकृत सीट
गणित- 696भौतिकी- 576रसायन- 720वनस्पतिविज्ञान- 576जंतुविज्ञान- 792वाणिज्य- 1200संगीत- 120
गृहविज्ञान- 120मनोविज्ञान- 1080भूगोल- 480अंग्रेजी- 960
राजनीतिशास्त्र- 1080हिंदी- 1080इतिहास- 1320समाजशास्त्र- 240
अर्थशास्त्र- 1080मैथिली- 360उर्दू- 600संस्कृत- 360
एआइएच- 360दर्शनशास्त्र- 360गणित कला- 60नाटक- 120
फारसी- 120
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Darbhanga News:मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर रिकार्ड 31 हजार आवेदन appeared first on Prabhat Khabar.