BJP: चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाने से पहले राहुल गांधी को देना चाहिए इस्तीफा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि चुनाव दर चुनाव हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं. अगर राहुल गांधी को लगता है कि चुनाव में गड़बड़ी हुई है तो सबसे पहले उन्हें लोकसभा से इस्तीफा देना चाहिए. The post BJP: चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाने से पहले राहुल गांधी को देना चाहिए इस्तीफा appeared first on Prabhat Khabar.

Aug 18, 2025 - 22:02
 0
BJP: चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाने से पहले राहुल गांधी को देना चाहिए इस्तीफा

BJP: विपक्षी दल की ओर से मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा कर चुनाव जीतने का आरोप भाजपा पर लगाया जा रहा है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार मतदाता सूची में फर्जीवाड़े का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि चुनाव आयोग राहुल गांधी के आरोप को नकार चुका है. चुनाव आयोग ने साफ किया है कि राहुल गांधी मतदाता सूची में फर्जीवाड़े के आरोप को साबित करने के लिए शपथ पत्र दें या फिर देश के लोगों से माफी मांगे. लेकिन राहुल गांधी शपथ पत्र देने को तैयार नहीं है.

 विपक्ष इस मामले पर राजनीति कर रहा है. सोमवार को विपक्षी दलों के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस पर भाजपा ने हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल हमेशा संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश करते रहे हैं. अगर सुप्रीम कोर्ट की ओर से विपक्षी दलों के अनुकूल कोई फैसला नहीं आए तो वो सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधने लगते हैं. 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि चुनाव दर चुनाव हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं. अगर राहुल गांधी को लगता है कि चुनाव में गड़बड़ी हुई है तो सबसे पहले उन्हें लोकसभा से इस्तीफा देना चाहिए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. क्योंकि चुनाव आयोग के कारण ही वे लगातार चुनाव जीत कर राज्य की सत्ता पर काबिज हैं.  ऐसे में अगर उन्हें चुनावी प्रक्रिया पर संदेह है तो सबसे पहले पद से इस्तीफा देना चाहिए. 



घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई से विपक्ष असहज


संबित पात्रा ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से विपक्ष की ओर से लगाए गए सभी आरोपों का विस्तृत जवाब दिया गया है. विपक्ष जानता है कि उसके पास चुनाव आयोग की ओर से पेश किए दावों का कोई ठोस जवाब नहीं है, तो विपक्ष की ओर से इस मामले को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रहा है. विपक्षी दलों की ओर से तार्किक जवाब देने की बजाय हंगामा किया जा रहा है. ऐसा लगता है कि विपक्षी दल देश में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन देश की जनता विपक्ष के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगा.


पात्रा ने कहा कि विपक्ष हंगामा कर बिहार में बड़ी संख्या में घुसपैठियों को मतदाता सूची में शामिल करने की कोशिश कर रहा है और इसलिए चुनाव आयोग को बदनाम करने की लगातार पहल हो रही है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन उनकी मंशा सफल नहीं होगी. हार की हताशा में विपक्षी दल के नेता यात्रा निकाल रहे हैं. दुख की बात है कि बिहार में भ्रष्टाचार का दोषी परिवार और देश में भ्रष्टाचार का पर्याय एक परिवार एक संवैधानिक संस्था पर चोरी का आरोप लगा रहा है. देश में कोई भी संवैधानिक संस्था ऐसी नहीं है जिस पर कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, गांधी परिवार और उसके सहयोगी परिवारवादी पार्टी ने हमला न किया हो. अब वे संविधान की बात कर रहे हैं. 

The post BJP: चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाने से पहले राहुल गांधी को देना चाहिए इस्तीफा appeared first on Prabhat Khabar.