Bihar News: सारण में दो थानेदार समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जहरीली शराब कांड पर एसपी का बड़ा बयान भी आया
Bihar News: सारण में जहरीली शराब कांड में दो थानेदार समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. सारण के एसपी ने बड़ी लापरवाही की बात कही है. The post Bihar News: सारण में दो थानेदार समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जहरीली शराब कांड पर एसपी का बड़ा बयान भी आया appeared first on Prabhat Khabar.

Bihar News: सारण में जहरीली शराब कांड के बाद जिले के पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की है. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी के निर्देश पर मशरक व जनता बाजार थानाध्यक्ष समेत पांच पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी करके एसपी ने बताया है कि किस तरह थानाध्यक्षों ने शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरती है. इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया गया है.
दो थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित
छपरा में जहरीली शराब कांड के बाद एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में मशरक व जनता बाजार थानाध्यक्ष समेत पांच पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. इस संदर्भ में एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है की मशरक थानान्तर्गत ब्राहिमपुर गांव में नशीले पेय पदार्थ का सरगना व मुख्य आरोपी मंटु सिंह व दीपक चौधरी काफी सालों से इस कारोबार में जुड़े हुए थे और इसकी भनक थानाध्यक्ष को कैसे नहीं थी, इस पर सवालिया निशान है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए उन्होंने कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप मे निलंबित कर दिया.
निलंबित करके लाइन हाजिर किया, मांगा स्पष्टीकरण
जनता बाजार थानाध्यक्ष निर्मला सुमन, मशरक थाना अध्यक्ष पुनि धनंजय राय, जनता बाजार थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है. चौकीदार चंद्रिका मांझी जनता बाजार थाना एवं पुअनि सुनिल प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष, मशरक थाना तथा महाल चौकीदार उपेन्द्र राय, मशरक थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है एवं विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
एसपी ने कही कठोर कार्रवाई करने की बात
एसपी ने बताया की पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जायेगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा.
देवरिया से आता था स्प्रिट, मुख्य सरगना गिरफ्तार
गौरतलब है कि छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोगों के आंखों की रोशनी चली गयी. पुलिस ने खुलासा किया कि यूपी के देवरिया से स्पिट मंगाकर शराब बनायी जाती थी. इसके मुख्य सरगना मंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया. स्परिट सप्लायर महेश गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया. मशरख थाना क्षेत्र का सरगना मंटू सिंह जनता बाजार थाना क्षेत्र के दीपक चौधरी से स्प्रिट खरीदता था और शराब बनाकर छोटे-छोटे पाउच बनाकर वेंडरों को सप्लाई करता था. पुलिस अब शराब माफियाओं के नेटवर्क को खंगालने में लगी है.
The post Bihar News: सारण में दो थानेदार समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जहरीली शराब कांड पर एसपी का बड़ा बयान भी आया appeared first on Prabhat Khabar.