Bigg Boss OTT 3: 1-2 बार नहीं 6 बार मौत को करीब से देख चुके हैं दीपक चौरसिया, भयानक किस्सा सुन शॉक्ड हो गए घरवाले
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. रियालिटी शो के लेटेस्ट एपिसोड में अब दीपक चौरसिया ने खुलासा किया उन्होंने एक दो बार नहीं बल्कि 6 बार मौत को करीब से देखा है. ये किस्सा सुनकर बाकी कंटेस्टेंट हक्के-बक्के रह गए. The post Bigg Boss OTT 3: 1-2 बार नहीं 6 बार मौत को करीब से देख चुके हैं दीपक चौरसिया, भयानक किस्सा सुन शॉक्ड हो गए घरवाले appeared first on Prabhat Khabar.

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 पूरे फुल स्पीड से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. रियालिटी शो में इस बार कई नामचीन चेहरे हैं, जो अपनी जबरदस्त गेम प्लान से सभी को एंटरटेन कर रहे हैं. इसमें एक नाम दीपक चौरसिया का भी है. वह घर में अपना स्ट्रांग स्टेटमेंट देते हैं और सभी को सच्चाई का आईना दिखाते हैं. हालांकि कई बार घरवालों को लगता है कि वह बीबी हाउस में कुछ करते नहीं है, उनकी कोई भागीदारी नहीं है. अब दीपक ने 6 बार मौत को करीब से देखने के बारे में खुलासा किया.
1-2 बार नहीं बल्कि 6 बार मौत को दीपक चौरसिया ने देखा है करीब से
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के एपिसोड में जहां दीपक चौरसिया, रणवीर शौरी, सना सुल्तान, साई केतन राव के साथ खुलकर बातचीत कर रहे थे. वह उस दौर की बात कर रहे थे जब वह आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं की रिपोर्टिंग करते थे. बातचीत के दौरान सना सुल्तान ने दीपक चौरसिया से पूछा, “आप इतना जोखिम भरा काम करते हैं. आपकी जान को भी कई बार खतरा हुआ होगा. धमकियां मिली होंगी. क्या आपको कोई धमकी मिली है?
Also Read- Bigg Boss OTT 3 के घर में ये क्या बोल गई कृतिका मलिक, यूट्यूबर अरमान संग है कनेक्शन
Also Read- Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच छिड़ी जंग, यूट्यूबर ने गुस्से में कह दिया मच्छर, VIDEO
Also Read- Bigg Boss OTT 3: मिड एविक्शन में ये कंटेस्टेंट शो से हुई बाहर, लव कटारिया के हाथ में था पूरा खेल
इन जगहों पर दीपक को था मौत का खतरा
इस पर दीपक ने जवाब दिया, “ऐसा 6 बार हुआ कि मैं मौत जैसी स्थिति से बच गया. दो बार इराक में और कई बार कश्मीर में.” पत्रकार का जवाब सुनने के बाद सई ने उनसे पूछा कि वह इस तरह की धमकियों से कैसे निपटते थे. हालांकि, दीपक ने कुछ नहीं कहा, लेकिन ऐसे रिएक्शन दिए कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
बिग बॉस ओटीटी 3 के बारे में
बिग बॉस ओटीटी 3 के इस हफ्ते में जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, उनमें दीपक चौरसिया, सना मकबुल, अरमान मलिक, मुनीशा खटवानी, सना सुल्तान, विशाल पांडे, साई केतन राव और रणवीर शौरी का नाम शामिल है. दरअसल नॉमिनेशन टास्क में लवकेश कटारिया को यह पावर दी गई थी कि वह चुने की एक व्यक्ति कितने लोगों को नॉमिनेट कर सकता है. अनिल कपूर की ओर से होस्ट किए जाने वाले शो में नीरज गोयत, पायल मलिक और पोलोमी दास बाहर हो चुके हैं.
Also Read- Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक ने लवकेश कटारिया को लेकर कही ऐसी बात, एल्विश यादव के फैंस जान गए तो उन्हें लगेगी मिर्ची
The post Bigg Boss OTT 3: 1-2 बार नहीं 6 बार मौत को करीब से देख चुके हैं दीपक चौरसिया, भयानक किस्सा सुन शॉक्ड हो गए घरवाले appeared first on Prabhat Khabar.