घर में बंद कर महिला की पिटाई
थाना क्षेत्र के चोटाहीं गांव निवासी संजीव बैठा की पत्नी चंचल देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. The post घर में बंद कर महिला की पिटाई appeared first on Prabhat Khabar.

रीगा. थाना क्षेत्र के चोटाहीं गांव निवासी संजीव बैठा की पत्नी चंचल देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा कि पति की मृत्यु के बाद वर्ष 2019 में चोटाहीं गांव निवासी संजीव बैठा के साथ शादी की, जो पहले से ही शादीशुदा था. वह कुछ दिनों तक मेरे साथ काफी प्रेम भाव से रहा. बैंक खाता में जो भी पैसा था निकाल कर खर्च करता चला गया. पैसा जब खत्म हो गया तो पहली पत्नी किरण देवी, पति संजीव बैठा, सास मंजू देवी सभी मिलकर मेरे साथ मारपीट करना, जोर जबरदस्ती करना, घर से निकालना आदि काम में लग गया. इधर आकर मेरे साथ काफी बदतमीजी कर मारपीट की और घर में बंद कर दिया. कई दिनों तक घर में ही बंद रखा, खाने के लिए भी नहीं देता था. इसी बीच शौचालय जाने के बहाने घर से निकलकर वहां से भागती हुई थाना पहुंची. सीतामढ़ी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post घर में बंद कर महिला की पिटाई appeared first on Prabhat Khabar.