Jharkhand News: गिरिडीह में ग्रामीण डॉक्टर के बेटे के अपहरण मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार
Jharkhand News: गिरिडीह जिले में ग्रामीण डॉक्टर के बेटे के अपहरण मामले में 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हथियार व अन्य चीजें मिलीं हैं. The post Jharkhand News: गिरिडीह में ग्रामीण डॉक्टर के बेटे के अपहरण मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.

Jharkhand News|गिरिडीह, मृणाल कुमार : गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ लक्ष्मण दास के पुत्र पवन दास के अपहरणकांड में शामिल 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अपहरणकांड के मास्टरमाइंड संजय पासवान समेत 6 अरेस्ट
गिरिडीह पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनमें इस गिरोह का सरगना देवरी थाना क्षेत्र के कोसोंगोदोदिघी गांव निवासी संजय पासवान भी शामिल है. अन्य पांच लोगों के नाम संजय राम, जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा निवासी महेश कुमार वर्मा, पचंबा थाना क्षेत्र के जगपतारी का सद्दाम अंसारी, नवडीहा ओपी क्षेत्र के बेरहाडीह का राजकुमार वर्मा, गावां थाना क्षेत्र के पिहरा (वर्तमान पता – देवरी थाना क्षेत्र के चतरो निवासी मो मुजफ्फर हैं.
आरोपियों के पास से पिस्टल, कारतूस, कार, मोबाइल जब्त
इन सभी आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्टल के साथ 3 कारतूस, अपहरण में इस्तेमाल की गई कार, अपहृत युवक पवन कुमार दास की बाइक के साथ कुल 4 बाइक, 6 मोबाइल फोन सेट बरामद किए हैं. गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार (20 जून) को यह जानकारी दी.
13 जून 2024 को चतरो गांव के पवन दास का हुआ था अपहरण
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि 13 जून 2024 को देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चतरो निवासी डॉ लक्ष्मण दास के पुत्र पवन दास का अपहरण कर लिया गया था. वह उस वक्त अपनी दुकान से घर लौट रहे थे. डॉ लक्ष्मण दास की लिखित शिकायत पर देवरी थाना में 13 जून 2024 को कांड सं-40/24 दर्ज किया गया. इसके बाद एसडीपीओ खोरीमहुआ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
12 घंटे के भीतर पुलिस ने अपहृत पवन दास को किया बरामद
गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस टीम ने तेजी से काम करते हुए 12 घंटे के भीतर अपहृत पवन कुमार दास को मोटरसाईकिल सहित बिरनी के पेशम जंगल से सकुशल बरामद कर लिया. अपहरण में इस्तेमाल की गई कार भी पुलिस ने बरामद कर ली. इसके बाद अनुसंधान के क्रम में लगातार छापेमारी कर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से घटना में लिप्त सभी अपराधकर्मियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
4 जून को लूटी गई कार से 13 जून को किया पवन का अपहरण
गिरफ्तार सभी आरोपियों ने अपहरण में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. अभियुक्तों के निशानदेही पर ही घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किए गए. रेकी के लिए इस्तेमाल की गई 3 मोटरसाईकिल भी बरामद किए गए. एसपी ने बताया कि छापेमारी के क्रम में बरामद हुई कार के बारे में पता चला है कि इन्हीं अपराधियों ने 4 जून 2024 को पचंबा थाना क्षेत्र के सुगासार से लूटी थी. उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास हैं.
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास
- सद्दाम अंसारी : उम्र 25 वर्ष, पिता – निसार अंसारी – मुफ्फसिल थाना कांड सं. 157/19, धारा 302 भादवि, नगर थाना कांड सं. 53/19, धारा 379/411 भादवि, जमुआ थाना कांड सं. 330/22, धारा 379/411/414/34 भादवि 4, जमुआ थाना कांड सं. 340/22, धारा 379/411/414/34 भादवि, पीरटांड थाना कांड सं. 44/22, धारा 379 भादवि, धनवार थाना कांड सं. 255/22, पारा 379 भादवि, बगोदर थाना कांड सं. 155/22, धारा 379 भादवि
- महेश कुमार वर्मा : उम्र 20 वर्ष, पिता ठाकुर महतो – जमुआ थाना कांड सं. 118/21, दिनांक 17.04.21, धारा 461/379 भादवि, जमुआ थाना कांड सं. 20/22, दिनांक 13.01.22, धारा 363/365 भादवि परिवर्तित धारा 363/364ए /365/302/201/120बी/34 भादवि
- राज कुमार वर्मा : उम्र 26 वर्ष, पिता- रामेश्वर महतो – बेंगाबाद थाना कांड सं. 277/22, दिनांक- 20/11/22, धारा 414/34 भादवि 25 (1-ए)/25(1-8) ए/26/35 आर्म्स एक्ट
- मो मोजफ्फर : उम्र 20 वर्ष, पिता-मो मुख्तार – गावां थाना कांड सं. 36/23, दिनांक 30.03.23, धारा 376 भादवि 4/6 पोक्सो एक्ट
- संजय हाजरा उर्फ संजय प्रेमी : उम्र 26 वर्ष, पिता – बलराम हाजरा – जमुआ थाना कांड सं. 291/22, दिनांक- 23.08.22, घारा 376/313/504/506/34 भादवि
- संजय राम : उम्र 36 वर्ष, पिता – सरयू राम – जमुआ थाना कांड संख्या 251/21, दिनांक 30.08.21, धारा 148/149/341/323/504/506 एवं 3 एस.सी. / एसटी एक्ट, देवरी थाना कांड संख्या, 175/22, दिनांक 14.12.22, धारा 25 (18) ए/26 आर्म्स एक्ट, देवरी थाना कांड संख्या भादवि 190/21, दिनांक 24.11.21, धारा-148/149/322/324/325/307/427/504/506
छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी
- खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह
- पुनि प्रमोद कुमार सिंह, निरीक्षक जमुआं अंचल
- पुनि पास्कल टोप्पो, निरीक्षक गांवा अंचल
- पुनि श्याम किशोर महतो, पुनि-सह-थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना
- पुनि शैलेश प्रसाद, पुनि-सह-थाना प्रभारी, टाउन थाना, गिरिडीह
- पुनि मंटू कुमार,पुनि-सह-थाना प्रभारी पचम्बा थाना
- पुअनि सत्येन्द्र कुमार पाल, मुफ्फसिल थाना
- पुअनि सोनु कुमार साहु, थाना प्रभारी, देवरी थाना
- पुअनि मणिकांत कुमार, थाना प्रभारी, जमुआ थाना
- पुअनि दीपक कुमार, प्रभारी, नवडीहा ओपी
- पुअनि धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, थाना प्रभारी, हिरोडीह थाना
- पुअनि नीरज कुमार, थाना प्रभारी, लोकायनयनपुर थाना
- पुअनि नन्दु कुमार पाल, थाना प्रभारी, धनवार थाना
- पुअनि गणेश कुमार यादव, देवरी थाना, तकनीकी शाखा की टीम
- सहायक आरक्षी विनय कुमार
- सशस्त्र बल के जवान
इसे भी पढ़ें
पवन के अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी को ले पुलिस कर रही छापेमारी
गिरिडीह : युवक का अपहरण कर मांगी 10 लाख की रंगदारी, एक्टिव हुई पुलिस तो छोड़कर भागे
गिरिडीह : अपहरण कांड का आरोपी कुंदन ने थाना में किया समर्पण
The post Jharkhand News: गिरिडीह में ग्रामीण डॉक्टर के बेटे के अपहरण मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.