महिला के परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

एनेस्थीसिया डॉक्टर के नहीं रहने के कारण प्रसूता का नहीं हो पाया ऑपरेशन, जिरवाबाड़ी पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर परिजनों को कराया शांत The post महिला के परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा appeared first on Prabhat Khabar.

Jun 18, 2024 - 23:00
 0
महिला के परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

साहिबगंज. सदर अस्पताल में सोमवार की रात को महिला प्रसूति के परिजनों ने हंगामा किया. सदर अस्पताल में हो-हंगामा होने से महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच भय का माहौल बन गया. वहीं, मामले को लेकर सदर अस्पताल के कर्मचारी ने जिरवाबाड़ी थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. वहीं, सूचना पाकर जिरवाबाड़ी थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. पुलिस के पहुंचते हो-हंगामा कर रहा युवक मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने अन्य लोगों को शांत कराकर मामले को शांत कराया. इस संबंध में महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किरण माला ने बताया कि सोमवार की सुबह चार बजे किशन प्रसाद दियारा की महिला प्रसूति को परिजनों ने व्हाट्सएप करने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. पर अस्पताल में एनेस्थीसिया चिकित्सा के नहीं रहने के कारण महिला का सिजेरियन ऑपरेशन नहीं हो पाया. जिसके कारण प्रसूति के परिजन दोपहर 12 बजे उसको लेकर सदर अस्पताल से चले गये. उन्होंने बताया कि उसी प्रसुति के परिजनों द्वारा रात में 10:30 बजे सदर अस्पताल में पहुंचकर महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ गाली-गलोज एवं अभद्र व्यवहार किया गया. हालांकि पुलिस द्वारा हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराकर वापस भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post महिला के परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा appeared first on Prabhat Khabar.