रामचंद्रपुर के होटल में ठहरे युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत
स्थानीय लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित आकाश होटल के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गयी. The post रामचंद्रपुर के होटल में ठहरे युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत appeared first on Prabhat Khabar.

बिहारशरीफ. स्थानीय लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित आकाश होटल के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के सतीस्थान मथुरिया महिला निवासी जितेंद्र राम के 26 वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार था. युवक तीन साल पहले लव मैरिज किया था. जिसके बाद पत्नी के साथ वह पटना में किराए के मकान में रह रहा था. सदर अस्पताल परिसर में होटल संचालक ने बताया कि गुरुवार की सुबह स्टाफ ने जानकारी दी कि एक युवक जो बुधवार की शाम में होटल में रहने के लिए आया था , जिसकी बाद में तबीयत खराब हो गयी. उन्होंने बताया कि तत्काल डायल 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस पहुंची और युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होने के बाद लहेरी थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. युवक के परिजनों ने बताया कि तीन साल पहले मृतक युवक अपनी मर्जी से परिवार वालों के खिलाफ जाकर लव मैरिज किया था. इसके बाद घर वालों द्वारा संपत्ति से कोर्ट के जरिए बेदखल कर दिया गया था .तब से युवक पटना में रह रहा था. बुधवार को युवक पटना से अपने घर आया था जहां घर वालों ने उसे रहने नहीं दिया. तब युवक रामचंद्रपुर स्थित आकाश होटल में एक कमरा लेकर ठहर गया था. जहां गुरुवार को दस्त होने लगी. जिससे युवक की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही युवक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. हालांकि परिजनों ने इस मामले में कुछ भी बताने से साफ नाकार गए. युवक की पत्नी अनुराधा कुमारी ने बताया कि उनके पति अक्सर शराब पीकर घर आते थे. शराब के नशे में घर का सामान तोड़फोड़ करने के साथ-साथ उनके साथ मारपीट भी की करते थे. अपने पति की आदत और बुरी लत से तंग आकर वे छोड़कर दूसरे जगह रहने चली गयी थी. लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि एक युवक की मौत की सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया. उन्होंने बताया कि पूरी घटना की जानकारी युवक की पत्नी को दे दी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा. उन्होंने बताया पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post रामचंद्रपुर के होटल में ठहरे युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत appeared first on Prabhat Khabar.