बड़की धावा में तार खराब रहने से एक महीने से बिजली बाधित

करीब एक महीने से बिजली तार खराब रहने के कारण एकंगरसराय नगर पंचायत के बड़की धावा गांव के करीब एक दर्जन से अधिक किसानों का कृषि कार्य बाधित है . The post बड़की धावा में तार खराब रहने से एक महीने से बिजली बाधित appeared first on Prabhat Khabar.

Jun 14, 2024 - 00:30
 0
बड़की धावा में तार खराब रहने से एक महीने से बिजली बाधित

एकंगरसराय. करीब एक महीने से बिजली तार खराब रहने के कारण एकंगरसराय नगर पंचायत के बड़की धावा गांव के करीब एक दर्जन से अधिक किसानों का कृषि कार्य बाधित है . बड़की धावा के किसान केदारनाथ सिंह, काली चरण, उपेन्द्र सिंह, रंजू देवी, सुशीला देवी, दिलीप सिंह, विपिन बिहारी सिंह समेत कई किसानों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सहायक विधुत अभियंता अवर प्रमंडल एकंगरसराय को दिया है. किसानों ने बताया कि जहानाबाद रोड स्थित न्यू बाइपास चौक स्थित ट्रांसफार्मर से जो बिजली केबल तार बड़की धावा गांव की ओर गया है, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त व खराब हो गया है. जिसके कारण करीब एक महीने से बिजली बाधित रहने के कारण कृषि कार्य पूर्णतः बंद है. किसानों के कृषि करने का समय हो गया है, खेतों में धान का बिचड़ा डालना है, बिजली खराब रहने के कारण किसानों का कार्य बाधित हो रहा है. किसानों ने बताया कि एक माह पूर्व बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया गया है, लेकिन एक माह गुजर जाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी है, जिससे किसानों में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post बड़की धावा में तार खराब रहने से एक महीने से बिजली बाधित appeared first on Prabhat Khabar.