दो वाहनों की टक्कर में मजदूर की मौत
मृतक की पहचान रोहतास जिले के कदवा गांव निवासी ननहक खरवार के रूप में हुई The post दो वाहनों की टक्कर में मजदूर की मौत appeared first on Prabhat Khabar.
देव. देव मोड़ देव रोड में महाराणा प्रताप कॉलेज के समीप ट्रैक्टर व कार की टक्कर में एक मजदूर की मौत हो गयी. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान रोहतास जिले के कदवा गांव निवासी ननहक खरवार के रूप में हुई है. घायल की पहचान कदवा गांव निवासी अखिलेश भुइंया के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ननहक और अखिलेश दोनों औरंगाबाद में ही रहकर मजदूरी करते थे. बुधवार की रात दोनों मजदूरी कर वापस लौट रहे थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. इधर, सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों घायलों का हाल जाना. इसके बाद परिजन ननहक और अखिलेश को लेकर परिजन ट्रामा सेंटर वाराणसी जा रहे थे. इसी बीच सासाराम टोल प्लाजा के समीप ननहक की मौत हो गयी. फिलहाल अखिलेश ट्राॅमा सेंटर वाराणसी में इलाजरत है. पता चला की मौत के बाद पर परिजन ननहक का शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. हालांकि, परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही घर लेकर चले गये. इधर मजदूर किस वाहन पर सवार थे यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दो वाहनों की टक्कर में मजदूर की मौत appeared first on Prabhat Khabar.