Shravani Mela 2024 Live: देवघर दुमका मुख्य पथ पर एक कार और ऑटो में जोरदार टक्कर

Shravani Mela 2024 : देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम समेत झारखंड में कई शिवालय हैं, जहां सावन के महीने में कांवरियों की भीड़ उमड़ती है. हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है. श्रावणी मेले से जुड़ी जानकारी के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम के लाइव सेक्शन में बने रहें. The post Shravani Mela 2024 Live: देवघर दुमका मुख्य पथ पर एक कार और ऑटो में जोरदार टक्कर appeared first on Prabhat Khabar.

Jul 29, 2024 - 12:45
 0
Shravani Mela 2024 Live: देवघर दुमका मुख्य पथ पर एक कार और ऑटो में जोरदार टक्कर

देवघर दुमका मुख्य पथ पर एक कार और ऑटो में…

देवघर दुमका मुख्य पथ पर एक कार और ऑटो में जोरदार टक्करदेवघर में बड़ा हादसा हो गया है. देवघर दुमका मुख्य पथ पर हिरणाटांड गांव के पास एक कार और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी है. जिसमें कई कांवड़िये के घायल होने की सूचना है. जबकि एत की मौत हो गयी है. मृतक कावरिया गाजीपुर का रहने वाला था.

Published on: 2024-07-29T10:24:47+05:30

दूसरी सोमवारी में देवघर के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं की…

दूसरी सोमवारी में देवघर के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के हैं पुख्ता इंतजामराजकीय श्रावणी मेला 2024 के दूसरे सोमवारी में सुबह 04:02 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. कांवरियों की कतार सुबह नंदन पहाड़ रिंग रोड तक पहुँच गयी थी. इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी कांवड़िया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. साथ ही रूट लाईन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं.

Published on: 2024-07-29T09:54:19+05:30

झारखंड प्रवेश करने के साथ कांवड़ियों ने जमकर लगाये बोल…

झारखंड प्रवेश करने के साथ कांवड़ियों ने जमकर लगाये बोल बम के नारेझारखंड प्रवेश द्वार से कांवड़ियों ने दुमा में अहले सुबह प्रवेश कर लिया. प्रवेश करने के साथ ही कांवड़ियों ने बोल बम के नारे लगाये. दुम्मा, सरासनी, बीएड कॉलेज, कोठिया और आध्यात्मिक भवन में पांच सांस्कृतिक दलों द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुती की जा रही है, जिसका आनंद कांवड़िये उठा रहे हैं.

Published on: 2024-07-29T09:49:14+05:30

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं उमड़ी भारी भीड़श्रावणी मेला की दूसरी…

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं उमड़ी भारी भीड़श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. कांवरिया की कतार नंदन पहाड़ के पास तक पहुंच चुकी है. लगभग 2 लाख से भी अधिक शिव भक्त बाबा धाम पहुंचे हैं. डीसी, एसपी समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं.

Published on: 2024-07-29T08:18:14+05:30

The post Shravani Mela 2024 Live: देवघर दुमका मुख्य पथ पर एक कार और ऑटो में जोरदार टक्कर appeared first on Prabhat Khabar.