झारखंड : सीएम चंपाई सोरेन का अधिकारियों को निर्देश, कहा-जल्द शुरू करें नियुक्ति प्रक्रिया
सीएम चंपाई सोरेन ने जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को कहा. उन्होंने कहा कि जो भी पेपर लीक जैसे कृत्य में दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. The post झारखंड : सीएम चंपाई सोरेन का अधिकारियों को निर्देश, कहा-जल्द शुरू करें नियुक्ति प्रक्रिया appeared first on Prabhat Khabar.

सीएम चंपाई सोरेन ने गुरुवार को सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. सीएम चंपाई ने इस दौरान चयन प्रक्रिया को समय सीमा के अंदर पूरी करने का निर्देश दिया. सीएम ने बैठक में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी ली.
विभागों में खाली पड़े पद जल्द से जल्द भर जाएं
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. ऐसे में सरकारी विभागों में जो भी रिक्तियां हैं और जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है, उसकी चयन प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नियुक्तियों में सरकार की नियुक्ति नियमावली और रोस्टर का पालन होना चाहिए.
नियुक्तियों को लेकर कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि जेएसएससी द्वारा जो भी प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन हो, उसमें पूरी गोपनीयता और पारदर्शिता बरती जानी चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए बोला कि किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर पेपर लीक जैसी घटनाएं होती है तो जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023 और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को लेकर दिए निर्देश
सीएम चंपाई सोरेन ने पुलिस महानिदेशक और जेएसएससी के अध्यक्ष से कहा कि झारखंड उत्पाद आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए 580 पद और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के 4919 पदों पर प्रक्रिया अविलंब शुरू की जाए. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि झारखंड उत्पाद आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण इसी माह शुरू हो जाएगा. इसकी प्रक्रिया पूरी होने पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जेएसएससी को उपलब्ध करा दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि झारखंड उत्पाद सिपाही और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यार्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षण में पारदर्शिता और निगरानी के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें.
The post झारखंड : सीएम चंपाई सोरेन का अधिकारियों को निर्देश, कहा-जल्द शुरू करें नियुक्ति प्रक्रिया appeared first on Prabhat Khabar.