दुकानदार दो दिनों में अपनी दुकान के आगे से खाली कर देंगे अतिक्रमण
दुकानदार दो दिनों में अपनी दुकान के आगे से खाली कर देंगे अतिक्रमण The post दुकानदार दो दिनों में अपनी दुकान के आगे से खाली कर देंगे अतिक्रमण appeared first on Prabhat Khabar.

अतिक्रमण खाली करवाने के लिए दुकानदारों और व्यवसायियों के साथ बैठक आयोजित सौरबाजार . बाजार में सड़कों पर अतिक्रमण खाली करवाने के लिए गुरुवार को सौरबाजार थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में दुकानदारों और व्यवसायियों की एक बैठक आयोजित की गयी. बाजार की सड़कों पर रोज लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाने के लिए थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बाजार के सभी दुकानदारों और व्यवसायियों को अपने दुकान के आगे 4 फीट जगह ख़ाली रखने का निर्देश दिया. जिससे उन जगहों पर ग्राहक अपनी बाइक लगाकर सामान की खरीदारी कर सके और सड़क जाम की समस्या का समाधान हो सके. सभी दुकानदारों ने दो दिनों में अपने-अपने दुकान के आगे से अतिक्रमण खाली करने के लिए थानाध्यक्ष को आश्वास्त किया है. थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों और दुकानदारों को अपना व्यवसाय करने में किसी तरह की परेशानी होने पर बेहिचक पुलिस को सूचना देने की बात कही. जिस पर त्वरित कार्रवाई होगी. ई रिक्शा और ओटो चालक द्वारा भी सड़क पर खड़ा कर सवारी बैठाने पर कार्रवाई होगी. मालूम हो कि सौरबाजार और बैजनाथपुर में मुख्य सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण रहने के कारण ग्राहकों द्वारा अपनी बाइक सड़क पर लगाकर खरीदारी करते हैं. साथ ही ई-रिक्शा और ऑटो चालक भी सड़क पर गाड़ी खड़ी कर सवारी बिठाते हैं. जिसके कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दुकानदार दो दिनों में अपनी दुकान के आगे से खाली कर देंगे अतिक्रमण appeared first on Prabhat Khabar.