Bhagalpur News : दो ट्रेनों से भारी मात्रा में बीयर व विदेशी शराब बरामद
Bhagalpur News: Huge quantity of beer and foreign liquor recovered from two trains The post Bhagalpur News : दो ट्रेनों से भारी मात्रा में बीयर व विदेशी शराब बरामद appeared first on Prabhat Khabar.

आरपीएफ भागलपुर की गश्ती टीम ने बुधवार को भागलपुर आने वाली दो ट्रेन की बोगी से भारी मात्रा में केन बीयर व 38 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. आरपीएफ की गश्ती टीम ने मालदा ट्रेन द्वारा प्रतिबंधित सामग्री के अवैध परिवहन के संबंध में छापेमारी और अभियान चलाया था. ट्रेन संख्या 13023 गया एक्सप्रेस लगभग 04.25 बजे भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर पहुंची व उक्त ट्रेन की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उन्हें कोच संख्या- एस-पांच के बाथरूम के पास लावारिस हालत में पड़े अलग-अलग रंग के सात बैग बरामद हुए. सुरक्षा जांच के बाद बैग को खोला गया तो 166 बोतल केन बीयर व छह बोतल विदेशी शराब बरामद किये गये. एएसआइपीएफ वीरेंद्र चक्रवर्ती, हेड कांस्टेबल उत्तम सरकार, राज कुमार व आरपीएफ भागलपुर की टीम थी. वहीं आरपीएफ की गश्ती टीम ने ट्रेन संख्या 13333 अप दुमका-पटना एक्सप्रेस से 32 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. आगे के निपटान हेतु उत्पाद शुल्क विभाग को सूचना दे दी गयी.
पथ परिवहन निगम के मुख्य गेट पर लगा डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड बंद
पथ परिवहन निगम भागलपुर के मुख्य गेट पर लगाया गया डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड दो साल पहले लगा था. लेकिन लगने के समय से ही यह बंद है. इस बोर्ड को इसलिए लगाया गया था कि इस बोर्ड पर निगम परिसर से खुलने वाली बस का का टाइम व किस रूट पर जायेगी, उसकी जानकारी मिलती. साथ ही बोर्ड के पास सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था ताकि परिसर व परिसर में आनेवाले यात्रियों पर नजर रखी जा सके. लेकिन सीसीटीवी कैमरा भी बंद है. इसे चालू करने का प्रयास भी नहीं किया जा रहा है. जिस कंपनी द्वारा इसे लगाया गया था उसके द्वारा इसे ठीक भी नहीं किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bhagalpur News : दो ट्रेनों से भारी मात्रा में बीयर व विदेशी शराब बरामद appeared first on Prabhat Khabar.